MP में खाद संकट! पूर्व सीएम का तंज, किसान पस्त, सरकार इवेंट में मस्त, चुनाव में व्यस्त

Fertilizer Shortage: खाद की कमी को लेकर चल रही खबरों के बीच एमपी के कृषि मंत्री ने कहा है कि किसानों को खाद के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. राज्य सरकार के पास पर्याप्त खाद उपलब्ध है. किसानों को खाद के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी दी जाएगी. किसानों को व्यवस्थित तरीके से खाद का वितरण कराया जाएगा. वहीं कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार को जमकर घेर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Fertilizer Crisis in Rabi Season: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गहराए खाद संकट (Fertilizer Crisis) को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने मोहन सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि प्रदेश का किसान (MP Farmers) खाद के लिए परेशान है तो राज्य सरकार चुनाव प्रचार व इवेंट में व्यस्त है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को कहा है कि मध्य प्रदेश का किसान खाद संकट से जूझ रहा है और सरकार किसानों को राहत देने की बजाय इवेंट और चुनाव प्रचार में व्यस्त है. हैरानी की बात है कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomer) के गृह जिले में भी खाद का भीषण संकट बरकरार है. किसान पूरी पूरी रात जागकर खाद मिलने का इंतजार कर रहे हैं, सरकार आंख और कान बंद कर अपनी मस्ती में मस्त है.

लापरवाही से नहीं मिल पा रही है खाद : कमलनाथ

कमलनाथ ने आगे कहा, "आंकड़े बताते हैं कि सरकार की लापरवाही और अदूरदर्शिता के कारण कुल मांग के अनुपात में बहुत कम खाद की आपूर्ति हो सकी है, यही कारण है कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है. जब केंद्रीय कृषि मंत्री के राज्य मध्यप्रदेश और खासतौर से उनके गृह जिले सीहोर में ही खाद का संकट है, तो पूरे प्रदेश और देश के हालात का आप अनुमान लगा सकते हैं. डबल इंजन सरकार का नारा जमींदोज हो चुका है. अब डबल बर्बादी जारी है."

Advertisement
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से कहा, "खाद का संकट कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है. यह आपकी सरकार की अनदेखी और कृषि विभाग की अधूरी तैयारियों का नतीजा है. सरकार का दायित्व होता है कि किसानों के लिये पर्याप्त मात्रा में खाद बीज की समय से पहले व्यवस्था कर ली जाए, ताकि मांग और पूर्ति का संतुलन बना रहे, लेकिन आपकी सरकार नफरत फैलाने और लोगों को लड़ाने में इतना व्यस्त रहती है कि खाद-बीज जैसे जरूरी काम प्राथमिकता में ही नहीं रहते."

सरकार पर्याप्त खाद की बात कर रही है

जहां कांग्रेस की ओर से खाद के संकट के आरोप लगाए जा रहे हैं, वहीं सरकार किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने के दावे कर रही है. इतना ही नहीं बीते साल के मुकाबले इस साल ज्यादा आवंटन की बात कही जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Fertilizer Crisis: किसान परेशान, नहीं मिल रहा समाधान! जानिए क्यों है DAP का संकट?

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: आज लाड़ली बहनों के खातों में आएगी नंवबर की किस्त, गैस सब्सिडी भी देंगे CM मोहन

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP हाईकोर्ट का अहम फैसला अंकिता-हसनैन की शादी पर लगाई अस्थाई रोक, जज ने क्या कहा? जानिए यहां

यह भी पढ़ें : MP के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का हो रहा ऐसे समाधान, क्यूआर कोड से आसान हुआ बिल भुगतान