
Ujjain Car Stunt News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में एक पिता चलती फॉर्च्यूनर में नाबालिग पुत्र से स्टंट करवा करवा रहा था. पुलिस ने बच्चे की जान जोखिम में डालने वाले इस गैर जिम्मेदार पिता की गाड़ी का पीछा कर पकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई की. इसके बाद पुलिस ने उनका वीडियो वायरल कर लोगों को इस तरह से स्टंट नहीं करने की चेतावनी भी जारी की.
आरोपी ऐसे चला रहा था कार
चामुंडा माता चौराहे से दीपक पमनानी नामक शख्स मंगलवार रात करीब 12 बजे फॉर्चूनर कार से बहुत तेज रफ्तार से जा रहा था. इस स्पीड में भी चालक साइड में गेट पर अपने नाबालिग बेटे को फ़ूट रेस्ट पर लटका रखा था. यह नजारा चिमनगंज मंडी थाने से ड्यूटी कर लौट रहे आरक्षक सर्वेश मालवीय ने देखा, तो कंट्रोल रूम को वायरलेस सेट से इसकी सूचना देकर पीछा किया.
पुलिस ने लगाई फटकार तो अक्ल आई ठिकाने
इधर, सूचना मिलते ही गश्त कर रहे पंवासा एसओ घमर सिंह मंडलोई और महिला थाना प्रभारी लीला सोलंकी ने घेराबंदी कर पुलिस मेस के पास कार पकड़ ली. इस दौरान टीआई ने पूछताछ की, तो पमनानी ने पुत्र से मजाक करना बताया. इस पर टीआई सोलंकी ने उसे बच्चे की जान जोखिम में डालने पर फटकार लगाई.
यह भी पढ़ें- बदहवाश हालत में थाने पहुंची शादीशुदा महिला, पूर्व प्रेमी समेत 4 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गैंगरेप की शिकायत
कान पकड़कर मांगी माफी
मामले में पुलिस ने कार माधवनगर थाने भिजवा दी. इसके साथ ही घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर लोगों को इस तरह से स्टंट नहीं करने की चेतावनी दी. वहीं, पुलिस ने बुधवार को पमनानी का तीन हजार रुपये का चालान काटकर छोड़ दिया. मामले में एसओ मंडली ने बताया कि चालक मजाक में मासूम बेटे की जान से खिलवाड़ करने का स्टंट कर रहा था. उसे डेढ़ km पीछा कर पकड़ा और फटकार लगाई, तो उसने कान पकड़कर दोबारा ऐसी गलती नहीं करने का की कसम खाई. इसके बाद उनका चालान कर छोड़ दिया गया.
यह भी पढ़ें- MY Hospital के बाद अब इंदौर के हवाई अड्डे पर यात्री को 'चूहे' ने काटा, जानिए क्या है मामला?