विज्ञापन

11 बड़े चेहरे जिन्हें NDTV की तरफ से मिला Indian of the Year Award, देखें लिस्ट

NDTV Indian of the Year Award : कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि आजकल दुनिया में बहुत बड़े बदलाव हो रहे हैं. दुनिया में दो युद्ध चल रहे हैं और ऐसे में भारत की तरफ सभी देशों की नजरें हैं.

11 बड़े चेहरे जिन्हें NDTV की तरफ से मिला Indian of the Year Award, देखें लिस्ट
11 बड़े चेहरे जिन्हें NDTV की तरफ से मिला Indian of the Year Award, देखें लिस्ट

NDTV के बड़े अवार्ड शो Indian of the Year Award के इवेंट में शुक्रवार को कई बड़े चेहरों ने शिरकत की. इस मौके पर देश के अलग-अलग इंडस्ट्री के कई बड़े लोग शामिल हुए. बता दें कि 'Indian of the Year Award' हर साल उन लोगों को मिलता है जिन्होंने अपने काम से भारत का नाम रोशन किया है. इस बार का कार्यक्रम बहुत खास रहा. इस मौके पर अवार्ड शो में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी शामिल हुए. कपिल ने अपनी कॉमेडी से जुड़ी काफी बातें की. अवार्ड मिलने के बाद कपिल शर्मा ने अपने फैंस समेत आवाम का शुक्रिया किया. बता दें कि इन दिनों एक्टर Netflix पर अपने Comedy Show से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. कार्यक्रम में देश के बड़े राजनेता, अभिनेता, बिजनेसमैन समेत अन्य बड़ी हस्तियां मौजूद रही. ये अवार्ड 2003 से दिया जा रहा है. इसके ज़रिए उन लोगों को सम्मानित किया जाता मिलता है जिन्होंने किसी न किसी तरीके से भारत को पहचान दिलाई है और देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. इस मौके पर जानिए किस-किस को कौन-सी कैटेगरी का अवार्ड मिला ?

ये हैं कुछ बड़े चेहरे :

1. कपिल शर्मा - मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को Global Entertainer of the Year का अवार्ड मिला.

2. अनन्या पांडे - बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को Youth Icon का अवार्ड दिया गया.

3. शालिनी पासी - इंटरनेट सेंसेशन शालिनी पासी को Breakout Celebrity of the Year का अवार्ड मिला.

4. राजकुमार राव  - बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर राजकुमार राव को Actor of the Year का अवार्ड मिला.

5. एस जयशंकर - विदेश मंत्री को India First अवार्ड मिला.

6. स्वाति नायक - कृषि वैज्ञानिक को Climate Impact of the Year अवार्ड मिला.

7. हितेश दोषी - वह Waaree Energies के CMD को Entrepreneur of the Year अवार्ड मिला.

8. रोशनी नादर मल्होत्रा - HCL Technologies की चेयरपर्सन को Business Leader of the Year अवार्ड मिला. इस अवार्ड को उनकी मां किरण नादर ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और सेबी के पूर्व चेयरमैन यूके सिन्हा से लिया.

9. विजय मुरुगेश निरानी - TruAlt Bioenergy के संस्थापक को Energy Transition Indian of the Year अवार्ड मिला.

10. प्रोफेसर अन्नपूर्णी सुब्रमण्यम - उन्हें Science Icon of the Year अवार्ड मिला.

11. मोहम्मद अब्दुल वोहाब और साबित्री पाल - SHIS फाउंडेशन के Co- Founder को Gold Visionary, The Real Hero of India अवार्ड मिला.

इसके अलावा भारत की 2024 पैरालंपिक टीम को Sports Performance of the Year अवार्ड मिला. गौतम हरि सिंघानिया को India's Centurion अवार्ड और नमो ड्रोन दीदी योजना की टीम को Social Impact of the Year अवार्ड मिला.

केंद्रीय रेल मंत्री ने की भारत की सराहना

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि आजकल दुनिया में बहुत बड़े बदलाव हो रहे हैं. दुनिया में दो युद्ध चल रहे हैं और ऐसे में भारत की तरफ सभी देशों की नजरें हैं. उन्होंने ये भी कहा कि भारत की ग्रोथ बहुत अच्छी है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. इस कार्यक्रम में मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख भी नज़र आईं.

ये भी पढ़ें : 

** 'दुनिया के लिए उम्मीद की किरण', NDTV Indian of The Year में अश्विनी वैष्णव ने बताई भारत की स्थिति 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close