मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में बिजली बिल वसूली के दौरान विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. यह घटना गुरुवार को बड़नगर क्षेत्र में हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, बड़नगर के ग्राम पीपलू निवासी किसान लोकेंद्र पिता जगदीश लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहा था. विभागीय रिकॉर्ड के मुताबिक उस पर काफी राशि बकाया थी. बकाया बिल की वसूली और कार्रवाई के तहत गुरुवार को विद्युत कंपनी के सुपरवाइजर जनार्दन द्विवेदी अपनी टीम के साथ लोकेंद्र के खेत पर पहुंचे. टीम ने नियमानुसार बिजली कनेक्शन काट दिया.
कनेक्शन कटते ही किसान लोकेंद्र आक्रोशित हो गया. आरोप है कि उसने मौके पर मौजूद सुपरवाइजर जनार्दन द्विवेदी और उनके साथ आए विद्युत कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की और फिर मारपीट शुरू कर दी. घटना के दौरान कर्मचारियों ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विवाद किस तरह हाथापाई में बदल गया.
पुलिस दर्ज करेगी केस
घटना के बाद विद्युत कंपनी की ओर से बड़नगर थाने में लिखित शिकायत दी गई है. इस संबंध में थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि विद्युत विभाग की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है, लेकिन पीड़ित अधिकारी अभी थाने नहीं पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही पीड़ित पक्ष थाने आकर बयान देगा, आरोपी किसान के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज को भी साक्ष्य के रूप में जांच में शामिल किया जाएगा.