विज्ञापन

बिना जानकारी दिए बहू की लाश को फूंक रहे थे ससुराल वाले, सूचना मिलते ही परिजन चिता से खींच लाए शव

MP Crime: हत्या की आशंका पर पुलिस बल के साथ लड़की के घर वाले श्मशान पहुंचे थे. उन्होंने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए.

बिना जानकारी दिए बहू की लाश को फूंक रहे थे ससुराल वाले, सूचना मिलते ही परिजन चिता से खींच लाए शव
अधजली लाश लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे परिजन

Rajgarh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिला अस्पताल (Rajgarh District Hospital) में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे एक अधजले लाश (Half Burnt Body) को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल था. दरअसल, लक्ष्मणपूरा की रीना नामक महिला के शव के साथ मायके पक्ष के लोग पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए पहुंचे थे. जहां मीडिया के सामने उन्होंने रीना के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया. चौंकाने वाली बात यह थी कि पोस्टमार्टम के लिए वह रीना की लाश चिता से सीधे अधजली अवस्था में लेकर आए थे. 

परिजनों ने लगाया आरोप

रीना के परिजनों ने उनके बेटी के ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने हमारी बेटी को प्रताड़ित करने के दौरान इसकी हत्या कर दी और हमें सूचना दिए बगैर इसकी चिता को भी मुखाग्नि दे दी. हम सूचना मिलते ही पहुंचे तो चिता जल रही थी. हमने पुलिस को सूचना कर शव को जलती चिता पर पानी डालकर बुझाया और अधजला शव को बाहर निकाला और पुलिस के साथ पोस्टमार्टम के लिए लाए.

ये भी पढ़ें :- MP News: छेड़छाड़ के आरोपी के पक्ष में लामबंद हुए जन प्रतिनिधि, कलेक्ट्रेट पहुंचकर की ये मांग

ससुराल के लोग फरार

पूरे मामले में रीना के ससुराल के लोग फरार हो गए. उसके परिजनों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी को बहुत बुरी तरह से प्रताड़ित किया और उसकी हत्या करके सीधा उसे जलाने का प्रयास किया. साथ ही इसको लेकर कोई सूचना भी नहीं दी गई.

ये भी पढ़ें :- नेम प्लेट पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच अब सामने आया बाबा बागेश्वर का फरमान, दुकानदारों को दिया ये अल्टीमेटम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
PM Kusum Yojana: बंजर जमीन से भी होगी आय, CM मोहन ने कहा किसान लगाएं सोलर सिस्टम, सरकार देगी साथ
बिना जानकारी दिए बहू की लाश को फूंक रहे थे ससुराल वाले, सूचना मिलते ही परिजन चिता से खींच लाए शव
Strange case of bribery came to light woman took cow to SDM court in Teamakgarh
Next Article
MP में 'भ्रष्टों' को महिला ने ऐसे सिखाया सबक, कोर्ट में गाय बांधकर कहा- ये रखो रिश्वत
Close