Rajgarh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिला अस्पताल (Rajgarh District Hospital) में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे एक अधजले लाश (Half Burnt Body) को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल था. दरअसल, लक्ष्मणपूरा की रीना नामक महिला के शव के साथ मायके पक्ष के लोग पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए पहुंचे थे. जहां मीडिया के सामने उन्होंने रीना के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया. चौंकाने वाली बात यह थी कि पोस्टमार्टम के लिए वह रीना की लाश चिता से सीधे अधजली अवस्था में लेकर आए थे.
परिजनों ने लगाया आरोप
रीना के परिजनों ने उनके बेटी के ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने हमारी बेटी को प्रताड़ित करने के दौरान इसकी हत्या कर दी और हमें सूचना दिए बगैर इसकी चिता को भी मुखाग्नि दे दी. हम सूचना मिलते ही पहुंचे तो चिता जल रही थी. हमने पुलिस को सूचना कर शव को जलती चिता पर पानी डालकर बुझाया और अधजला शव को बाहर निकाला और पुलिस के साथ पोस्टमार्टम के लिए लाए.
ये भी पढ़ें :- MP News: छेड़छाड़ के आरोपी के पक्ष में लामबंद हुए जन प्रतिनिधि, कलेक्ट्रेट पहुंचकर की ये मांग
ससुराल के लोग फरार
पूरे मामले में रीना के ससुराल के लोग फरार हो गए. उसके परिजनों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी को बहुत बुरी तरह से प्रताड़ित किया और उसकी हत्या करके सीधा उसे जलाने का प्रयास किया. साथ ही इसको लेकर कोई सूचना भी नहीं दी गई.
ये भी पढ़ें :- नेम प्लेट पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच अब सामने आया बाबा बागेश्वर का फरमान, दुकानदारों को दिया ये अल्टीमेटम