विज्ञापन

Fake Currency Factory: घर में फैक्ट्री लगाकर करता था नकली नोटों की छपाई, जब पकड़ाया तो इतने लाख की संपत्ति हुई जब्त

Fake Currency Business: पंजाब के पटियाला के सनोर निवासी नकली नोट के मुख्य सरगना गुरजीत सिंह के घर पर चल रही नकली नोट छापने की फैक्ट्री और उपकरण भी जब्त किए गए हैं. इस मामले में अब तक छह लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

Fake Currency Factory: घर में फैक्ट्री लगाकर करता था नकली नोटों की छपाई, जब पकड़ाया तो इतने लाख की संपत्ति हुई जब्त

Fake Currency News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर पुलिस (Mandsaur Police) ने नकली नोट छाप कर  खपाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और इनसे लाखों के नकली नोट भी बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही पंजाब के पटियाला के सनोर निवासी नकली नोट के मुख्य सरगना गुरजीत सिंह के घर पर चल रही नकली नोट छापने की फैक्ट्री और उपकरण भी जब्त किए गए हैं. इस मामले में अब तक छह लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इस मामले में खास बात ये है कि आरोपियों ने यूट्यूब देखकर नकली नोट छापने की तरकीब सीखी. इसके बाद घर पर ही कारखाना लगा लिया.

पुलिस ने ये दी जानकारी

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पहले मामले में आरोपी निसार हुसैन पटेल, रियाज नियारगर और दीपक गर्ग के कब्जे से भारतीय मुद्रा जैसे दिखने वाले 38000/- रुपये मूल्य के कुल 76 नकली नोट जब्त किया गया. इसके बाद मंदसौर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक आगे की कड़ियों को जोड़ने के साथ ही सायबर सेल मंदसौर की तकनीकी सहायता से प्राप्त जानकारी पर कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप सिंह बसैती व प्रिन्स अहलावत को अंबाला (हरियाणा) से गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से 6000 रुपये मूल्य के कुल 12 नकली नोट जब्त किए गए.

ऐसे एक के बाद एक पकड़े गए आरोपी

इसके बाद एक फिर से मंदसौर पुलिस की ओर से आगे की कड़ियों को जोड़ते हुए आरोपियों की निशानदेही से मंदसौर पुलिस  जाली नोटों को बनाए जाने वाले कारखाने के संबंध में जानकारी जुटाई गई. छापामार कार्रवाई कर नकली नोट छापने के सरगना और मुख्य आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ गुरिंदरजीत सिंह पिता हंसराज सिंह जो कि पंजाब के पटियाला जिले के सनौर के मोहल्ला कसाबियो वाला का रहने वाला है. इनकी गिरफ्तारी के बाद कारखाना पर छापामार कार्रवाई की गई. 

आरोपी के कब्जे से एक जैसे सीरियल नंबर वाले भारतीय मुद्रा जैसे दिखने वाले नकली नोट के 3,66,000 रुपये , नोट छापने के कारखाने से नकली नोट छापने के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री, कम्प्यूटर, कलर प्रिन्टर, नोट पर चिपकाने वाली हरे रंग की चमकीली पन्नी, स्केल, नोटों को काटने में उपयोग किए जाने वाला कटर. नोट छापने के सादे कागज आदि सामग्री जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत 1,00,000/- रुपये बताई जा रही है.

घर में लगा रखा था कारखाना

आरोपी लम्बे समय से नकली नोट छापने का काम अपने घर पर स्थित कारखाने में कर रहा था. आरोपी फोटोशॉप के माध्यम से नोटों को स्कैन कर कम्प्यूटर से प्रिन्ट निकालकर उस पर हरे रंग की चमकीली पन्नी चिपकाकर उसे कई राज्यों के तस्करों मे खपाता था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने नकली नोट छापने की ये तकनीक यूट्यूब के माध्यम से सीखी थी. आरोपी गुरजीत सिंह इससे पहले भी नकली नोट छापने के मामले में थाना छपार जिला यमुनानगर हरियाणा और थाना सरदारपुर जिला जोधपुर पश्चिमी राजस्थान में गिरफ्तार हो चुका है.  आरोपी ने नकली नोटों को और भी अन्य लोगों को बेचे हैं, जिसके संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने जब्त की इतनी संपत्ति

  • इन आरोपियों से पुलिस ने 500, 200 और 100 रुपये के 4,00,000 रुपये  मूल्य के नकली नोट,
  • 3,00,000 रुपये कीमत के 6 एंड्राइड मोबाइल,
  • 10,00,000 रुपये कीमत की ह्युंडाई कंपनी की वरना कार, नकली नोट छापने में उपयोग किए जाने वाले उपकरण, जैसे कम्प्युटर, कलर प्रिंटर, सीपीयू, केबल, माउस, की-बोर्ड जब्त की गई, जिसकी कीमती करीब 1,00,000 रुपये  बताई जा रही है.

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

  • सन्दीपसिंह पिता नरेन्द्र सिंह बसैती जाट उम्र 38 साल नि0- ग्राम लांडी थाना शाहबाद जिला  कुरुक्षेत्र हरियाणा.
  • दीपक पिता जमनालाल गर्ग, उम्र 42 साल, निवासी जवाहर नगर भीलवाडा राजस्थान.
  • प्रिन्स पिता रमेश कुमार अहलावत जाट उम्र 23 साल निवासी ग्राम बरोट थाना लडवा जिला.
  • रियाज पिता नन्हे खां नियारगर उम्र 38 साल निवासी पिपलिया मंडी जिला मन्दसौर.
  • निसार पिता मोहम्मद हुसैन पटेल उम्र 36 साल निवासी बोतलगंज जिला मन्दसौर.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close