 
                                            बागेश्वर बाबा की आगामी दिल्ली से वृंदावन धाम तक पदयात्रा को लेकर मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों की बैठक बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के साथ संपन्न हुई. इस बैठक में फैज खान, नाजिया खान, इमरोज़ आलम, एहसान खान, नाजिया इलाही खान और सालिया खान सहित अनेक मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने घोषणा की कि सैकड़ों मुस्लिम महिला और पुरुष इस पदयात्रा में शामिल होंगे.
फैज खान ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र है, लेकिन यहां किसी को अपने धर्म का पालन करने से कभी रोका नहीं गया. अकबर को मस्जिद जाने से, एंथनी को चर्च जाने से या अमर को मंदिर जाने से किसी ने नहीं रोका. तीनों के पिता किशन लाल हैं, यह सत्य है. यही इस राष्ट्र की आत्मा है.
सभी बागेश्वर बाबा के साथ
उन्होंने आगे कहा कि इस देश में 17 से 20 करोड़ मुस्लिम रहते हैं और वे सब बाबा बागेश्वर के साथ हैं. इस्लाम का शाब्दिक अर्थ शांति, अमन और चैन है. अगर बाबा एकता, शांति और भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं तो हम सब उनका साथ देंगे. इस दौरान पूरे प्रति निधि मंडल का महराज श्री ने सभी का पाटिका डाल कर सम्मान किया.
फैज खान ने कहा बागेश्वर महाराज के चरणों में प्रणाम करते हुए उनकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की.
क्या बोलीं नाजिया खान
वहीं, नाजिया खान ने कहा कि बागेश्वर बाबा का एक वाक्य ‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे' आज हर मुस्लिम समाज के लिए मार्गदर्शक है. अगर हम इस देश में उन्नति और सुरक्षा चाहते हैं तो नियमों और कानून के दायरे में रहकर ही आगे बढ़ना होगा. बैठक में शामिल मुस्लिम नेताओं ने एक स्वर में कहा कि वे सब सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के समर्थन में हैं और बाबा बागेश्वर जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे.
