Fact Check: क्रिश्चियन क्रॉस वाले घर पर परिचितों ने लगाया था भगवा झंडा, एक साथ त्योहार मनाते हैं यहां के लोग

Saffron flag on Christian House: घर के मालिक ने इस मामले में कोई भी शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग घर की छत पर चढ़े थे और भगवा झंडा लगाया था, वे कोई अजनबी नहीं थे बल्कि उनके परिचित थे.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
झाबुआ में क्रिश्चियन क्रॉस वाले घर के ऊपर भगवा झंडा लगाने की फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.

Jhabua News: अयोध्या (Ayodhya) में सोमवार को राम मंदिर (Ram Mandir) में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) से एक दिन पहले कुछ युवाओं ने झाबुआ (Jhabua) जिले में क्रिश्चियन क्रॉस वाले एक घर के ऊपर भगवा झंडा (Saffron Flag) लगा दिया. घटना झाबुआ जिले के राणापुर थाना क्षेत्र के दबतलाई गांव की है, जहां युवाओं का एक समूह भगवा झंडा लेकर ईसाई धर्म का पालन करने वाले दरबू अमलियार के घर के ऊपर चढ़ गया. मामले के सामने आने के बाद इसकी फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.

शिकायत दर्ज करने से किया इनकार

युवाओं ने उनके घर के ऊपर भगवा झंडा लगा दिया. उनके घर के एक हिस्से का इस्तेमाल ईसाई धर्म का पालन करने वाले अक्सर संडे मॉर्निंग प्रेयर यानी सुबह की प्रार्थना करने के लिए करते हैं लेकिन यह कोई चर्च (Church) नहीं है. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन घर के मालिक दरबू ने इस मामले में कोई भी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग घर की छत पर चढ़े थे और भगवा झंडा लगाया था, वे कोई अजनबी नहीं थे बल्कि उनके परिचित थे. 

मामले पर एसपी ने क्या कहा?

झाबुआ के एसपी अगम जैन ने कहा, 'हमने उनसे मामले में कार्रवाई करने के लिए शिकायत की मांग की लेकिन उन्होंने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उनके पास शिकायत करने जैसा कुछ नहीं है क्योंकि घर के ऊपर झंडा लगाने वाले लोग उनके परिचित थे.' एसपी ने बताया, 'वह कोई शिकायत नहीं करना चाहते हैं. हमने उनसे कहा कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है लेकिन उन्होंने कहा कि वे सभी एक ही गांव के हैं और सभी एक साथ त्योहार मनाते हैं.'

ये भी पढ़ें - Ram Mandir Pran Pratishtha Day: 47 'नन्हे राम' और 'नन्ही सिया' ने लिया जन्म, माता-पिता ने कही ये बड़ी बात

Advertisement

ये भी पढ़ें - अवध में आए राम..., दीपों से सजा नर्मदा तट, देर रात तक जबलपुर में चलता रहा रामोत्सव