Battery Explosion: छतरपुर (Chhatarpur) जिले के बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम कंजरा (Kanjara) में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक मोबाइल की बैटरी में हुए धमाके (Mobile Battery Explosion) से 10 वर्षीय बालक अरविंद आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना तब हुई, जब बच्चा मोबाइल से खेल रहा था. धमाका इतना तेज था कि मोबाइल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बच्चे के हाथ, सीने और गले में गंभीर चोटें आई.
घायल बालक को अस्पताल में कराया गया भर्ती
बालक को तत्काल बड़ामलहरा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बच्चे के पिता दरबारी लाल आदिवासी ने बताया कि घटना के वक्त वे बाहर थे. अरविंद मोबाइल से खेल रहा था, तभी बैटरी अचानक फट गई और बच्चा झुलस गया.
पुलिस को घटना की जानकारी नहीं
जब बजाना थाना प्रभारी आर.एस. सिकरवार से घटना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी उन्हें मीडिया से मिली है. इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच शुरू करने की बात कही गई है.
मोबाइल बैटरी ब्लास्ट की बढ़ती घटनाएं
मोबाइल बैटरी ब्लास्ट की घटनाएं हाल के वर्षों में बढ़ती जा रही हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, बैटरी के अधिक गर्म होने या खराब गुणवत्ता के कारण इस प्रकार की दुर्घटनाएं हो सकती हैं.
मोबाइल चलाते वक्त बरतें ये वधानी
- चार्जिंग के समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें.
- कम गुणवत्ता वाले चार्जर और बैटरी का उपयोग न करें.
- बैटरी के अत्यधिक गर्म होने पर तुरंत मोबाइल बंद करें.
यह भी पढ़ें- Indian Railway: तत्काल टिकट बुकिंग का समय बदला, जानें- क्या है नया शेड्यूल
यह घटना न केवल एक परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक चेतावनी है कि मोबाइल उपकरणों का उपयोग करते समय सतर्क रहें. यह हादसा बताता है कि सावधानी न बरतने से गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं. प्रशासन को भी इस तरह की घटनाओं पर सख्त नजर रखने और जागरुकता अभियान चलाने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- MP News: फिर से चर्चाओं में आए सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार, कलेक्टर के खिलाफ की ऐसी टिप्पणी