विज्ञापन
This Article is From May 21, 2025

Fire in Running Car: चलती कार बनी आग का गोला, चीखते-चीखते जिंदा जल गया ड्राइवर

Bina Car Fire: बीना में एक कार में भीषण आग लग गई, जहां ड्राइवर जिंदा जल गया. इस दौरान चालक मदद के लिए चीखता रहा, लेकिन कोई भी नहीं बचा सका, क्योंकि कार खेत की फेंसिंग में फंसी हुई थी.

Fire in Running Car: चलती कार बनी आग का गोला, चीखते-चीखते जिंदा जल गया ड्राइवर

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में सागर जिले के बीना में बुधवार दोपहर  एक दर्दनाक हादसा हो गया. आगासौद थाना क्षेत्र के देहरी और सेमरखेड़ी के बीच एक मारुति वैन में अचानक आग लग गई, जिससे ड्राइवर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. वैन पूरी तरह जल चुकी थी और शव इस कदर क्षत-विक्षत था कि उसकी पहचान तक नहीं हो सकी.

पुलिस के अनुसार, वैन का रजिस्ट्रेशन नंबर MP04 CB 2153 है, जो खुरई तहसील के ग्राम कन्नाखेड़ी निवासी प्रहलाद सिंह पिता बखत सिंह ठाकुर के नाम पर दर्ज है. फिलहाल पुलिस की टीम कन्नाखेड़ी रवाना हो गई है, ताकि मृतक की शिनाख्त की जा सके.

चीख-पुकार सुनने पर भी नहीं कर सके कुछ

स्थानीय लोगों के अनुसार, कार सड़क किनारे खेत की फेंसिंग में फंस गई थी. हादसे के समय ड्राइवर की ओर का दरवाजा फेंसिंग में अटक गया, जिससे वह वैन से बाहर नहीं निकल सका. अनुमान है कि कार में गैस किट लगी हुई थी, जिससे आग तेजी से फैली और कुछ ही मिनटों में धू-धूकर जल उठी. ड्राइवर की चीख-पुकार सुनकर भी ग्रामीण कुछ नहीं कर सके.

किराना का सामान बेचती थी कार

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह वैन क्षेत्र में अक्सर किराना सामग्री बेचने आती थी, लेकिन उसे चलाने वाले व्यक्ति का नाम या पता किसी को मालूम नहीं है. जिस खेत की फेंसिंग में वैन फंसी थी, वह देहरी गांव के किसान कैलाश पटेल का बताया गया है. आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है. आगासौद थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- तीन सगे भाइयों ने साथी संग किया युवती का गैंगरेप, पुलिस ने कोरबा से आरोपियों को दबोचा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close