
विदिशा में वन माफिया की दबंगई लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को भी यहां दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. इस दौरान दोनों ओर से लाठियां चलीं औऱ पथराव भी हुआ. हालात इतनने खराब हो गए कि पूरे लटेरी कस्बे में जनजीवन ठप्प हो गया. इस अफरातफरी में एक निजी चैनल का पत्रकार घायल भी हो गया. विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के मुताबिक यादव समाज और आदिवासी समाज के लोग लटेरी थाने पर जुटे थे. इसी दौरान अतिक्रमण के मसले पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और मामला बिगड़ गया. दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला करने लगे. जब विवाद बढ़ा तो पुलिस ने बलप्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया. कलेक्टर उमाशंकर ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

विदिशा में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद चक्काजाम, पुलिस ने किया बलप्रयोग
वन विभाग पर भारी वन माफिया !
वैसे ये पहली बार नहीं है कि लटेरी में जमीन को लेकर विवाद हुआ है. दरअसल यहां के एक बड़े इलाके में जंगल को वन माफिया ने मैदान में तब्दील कर दिया है. जब भी वन विभाग इन जमीनों पर से अतिक्रमण हटाने आता है तो उस पर ये लोग संगठित होकर हमले कर देते हैं. कई बार फायरिंग की भी नौबत आ जाती है. दो महीने पहले भी वन विभाग की टीम पर इन तस्करों ने हमला किया था. जिसमें वन विभाग की करीब 4 गाड़ियां छतिग्रस्त हो गई थी. इसके अलावा वन विभाग के 3 कर्मचारी भी घायल हुए थे. हालांकि तब पुलिस ने दो लकड़ी तस्करों को धर दबोचा था. वन विभाग का कहना है कि इन माफियाओं को बिना पुलिस की सहायता के नहीं रोका जा सकता.