मध्य प्रदेश के डिंडोरी (Dindori) जिले के करंजिया (Karanjia) जनपद क्षेत्र में जलसंकट से जूझ रहे सुनपुरी (Sunpuri) के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) का बहिष्कार करने का फैसला किया है. चुनाव बहिष्कार करने के लिए खाली बर्तन को हाथ में रखकर ग्रामीणों ने बाकायदा गांव में रैली निकाली और इस दौरान 'पानी नहीं तो वोट नहीं' का नारा लगाया. साथ ही ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का बैनर भी लगाया, जिसमें राजनैतिक दलों को गांव में प्रचार-प्रसार नहीं करने की हिदायत दी गई है.
बूंद बूंद पानी के लिए मोहताज ग्रामीण
गौरतलब है कि ग्रामपंचायत पाटनगढ़ (Patnagarh) में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत नलजल योजना (Har Ghar Nal Jal Yojana) में लाखों रुपये खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन पिछले कई महीने से नलजल योजना ठप्प पड़ी हुई है, जिसके चलते ग्रामीणों को बूंद बूंद पानी के लिए मोहताज होना पड़ रहा है.
पानी की किल्लत से जूझ रहे सुनपुरी के लोगों का कहना है कि विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) के दौरान जब उन्होंने चुनाव का बहिष्कार किया तो बंद पड़े नलजल योजना को चालू कर दिया गया था, लेकिन मतदान संपन्न होते ही नलजल योजना बंद कर दी गई जो आज भी बंद पड़ी हुई है.
जल संकट से परेशान सुनपुरीवासी, कौन जिम्मेदार?
ग्रामीणों के द्वारा पीएचई विभाग कार्यालय में अनेकों बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सबकुछ जानते हुए भी अंजान बने बैठे हैं. लिहाजा ग्रामीणों ने एकबार फिर लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.
बता दें कि ग्रामपंचायत पाटनगढ़ के सुनपुरी गांव में करीब पांच सौ मतदाता हैं और यहां लंबे समय से भीषण जलसंकट के हालात बने हुए हैं. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर भी उपेक्षा के आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है.