Digvijay Singh News- जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विशेष दर्जे के प्रस्ताव पर गुरुवार को हुए भारी हंगामे को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा कि भावनाओं से खेले जाने पर ऐसी घटनाएं होती हैं. इस हंगामे के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने इंदौर में कहा,‘‘जब आप भावनाओं के साथ खेलोगे, तो इस प्रकार की घटनाएं होती हैं.''
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी रैलियों के दौरान लाल रंग के कवर वाले संविधान का संक्षिप्त संस्करण प्रदर्शित करते रहे हैं. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया है कि गांधी अपने हाथ में ‘‘लाल किताब'' लेकर ‘‘शहरी नक्सलियों और अराजक तत्वों'' से समर्थन लेने की कोशिश कर रहे हैं. इस आरोप को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुए सिंह ने कहा कि सत्तारूढ़ दल ने संविधान का भी रंग तय कर दिया है.
जोशी की बीजेपी वापसी पर क्या बोले सिंह?
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी की कांग्रेस से भाजपा में वापसी पर उन्होंने कहा,‘‘अभी परसों तो ही मेरी उनके (जोशी) साथ बातचीत हुई थी. हमने योजना तैयार की थी कि (कांग्रेस में) आगे क्या करना है.''
‘नयी कार्यकारिणी में नयी पीढ़ी को जगह'
सिंह ने यह भी कहा कि प्रदेश कांग्रेस समिति की नयी कार्यकारिणी में नयी पीढ़ी को जगह दी गई है जो अच्छी बात है. जीतू पटवारी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के 10 महीने बाद उनकी अगुवाई वाली 177 सदस्यीय कार्यकारिणी 26 अक्टूबर को घोषित की गई थी। इसमें 17 उपाध्यक्ष, 71 महासचिव, कार्यकारी समिति के 16 सदस्य, 33 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 40 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- दांतों से काट डाली नाक... इतनी सी बात और और सनकियों ने दे दी खौफनाक सजा