Dhar Pistol factory: मध्य प्रदेश के 'उमराटी' से पिस्तौलें और जिंदा कारतूसों की महाराष्ट्र में तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है. ये खुलासा पुणे पुलिस की जांच में हुआ है. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि मध्य प्रदेश के धार जिले के उमराटी नामक गांव से महाराष्ट्र में लगभग 1,000 पिस्तौलें और करीब 2000 ज़िंदा कारतूसों की तस्करी की गई है. इसके बाद इस पूरे तस्करी नेटवर्क के मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुणे पुलिस का एक विशेष दल मध्य प्रदेश रवाना करने की तैयारी की जा रही है.
एक हिरासत में
महाराष्ट्र के पुणे पुलिस की जांच में सामने आया है कि मध्य प्रदेश के उमराटी गांव से भारी मात्रा में अवैध हथियारों की तस्करी महाराष्ट्र में की गई है. अनुमान है कि यह संख्या 1000 पिस्तौलों और 2000 कारतूसों तक हो सकती है.इस गंभीर मामले में पुणे पुलिस ने मध्य प्रदेश के धार जिले के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
इस पूरे तस्करी नेटवर्क के मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुणे पुलिस का एक विशेष दल मध्य प्रदेश रवाना होगा. इस गंभीर अपराध की जांच पर महाराष्ट्र पुलिस के उच्च अधिकारी बारीकी से नज़र रख रहे हैं.
ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल पुणे में बढ़ रहे गिरोह से संबंधित अपराधों और गोलीबारी की घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पुलिस ने पड़ताल शुरू की. जिसमें ये बात सामने आई कि इन अपराधों में इस्तेमाल किए गए कई हथियार इसी उमराटी गांव से लाए गए थे. इस पूरे मामले का खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया है.