विज्ञापन

Dhar: यहां चोरों के हौसले क्यों हैं इतने बुलंद ? कार से आए फिर उड़ा ले गए मक्के से भरी गाड़ी

Dhar News : मध्य प्रदेश के धार में चोरों ने बड़ा झटका दिया है. चोर कार से आए थे, और मक्के से भरी गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गए.अब पुलिस अलग-अलग स्थानो पर सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है. 

Dhar: यहां चोरों के हौसले क्यों हैं इतने बुलंद ? कार से आए फिर उड़ा ले गए मक्के से भरी गाड़ी
Dhar: यहां चोरों के हौसले क्यों हैं इतने बुलंद, कार से आए फिर उड़ा ले गए मक्के से भरी गाड़ी.

MP Crime News in Hindi : मक्के से भरी गाड़ी रात में घर के बाहर खड़ी थी.तभी देर रात चोर कार से आए और मक्के से भरी गाड़ी ही चुराकर भाग गए. ये मामला मध्य प्रदेश के दार जिले का है. नालछा क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बीती रात अज्ञात बदमाशों ने, पेट्रोल पंप के सामने व्यापारी के गोदाम के बाहर खड़ा मक्का से भरा हुआ आईसर वाहन चोरी कर लिया है. आईसर वाहन चोरी की घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. सातीराना तरीके से रात को 3 बजकर 10 मिनट पर इस वारदात को अंजाम दिया. चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने बड़ी आसानी से आईसर वाहन को स्टार्ट कर पंप से लेकर फरार हो गए.

110 क्विंटल मक्का लोड था

जानकारी के अनुसार , वाहन मालिक मोहम्मद अजहर नालछा निवासी का आईसर वाहन क्रमांक एम एच 18 एए 9688 नालछा के राम कन्हैया पेट्रोल पंप के सामने व्यापारी राजमल बंसल के गोदाम के बाहर खड़ा था. उसमें करीब 110 क्विंटल मक्का यहां के व्यापारी राजमल बंसल की थी. सुबह 7 बजे ड्राइवर आईसर वाहन को महू ले जाने के लिए व्यापारी के गोदाम पर पहुंचा तो वहां वाहन गायब था. इस बात की सूचना वाहन मालिक को दी.

तलाशी के बाद भी गाड़ी नहीं मिली

गाड़ी मालिक व  व्यापारी राजमल बंसल, अंकित बंसल मौके पर पहुंचे, तो वाहन की तलाश शुरू की लेकिन वाहन नहीं मिला. पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में देखने पर पता चला की रात को 2:30 बजे एक कार में कुछ बदमाश पंप के पास गैस एजेंसी के सामने आधे घंटे तक खड़े रहे.

ये भी पढ़ें- MP News : सड़क पर शव रखकर परिजनों ने किया चक्काजाम, Bulldozer एक्शन की उठा दी मांग

 करीब 8 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा

उसके बाद 3 बजे अज्ञात बदमाश आईसर वाहन के पास आए और उसमें बैठकर, कुछ देर बाद वाहन स्टार्ट कर आईसर वाहन को लेकर रफू चक्कर हो गए. बताया जा रहा बदमाशों ने आसपास रेकी करने के बाद वाहन को चोरी करके ले गए.
इस मामले में पुलिस ने पांच अलग-अलग टीम गठित की गई है, जो की वाहन की तलाश कर रही है. करीब 8 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है. आपको बता दे कुछ दिन पूर्व भी नालछा स्थित प्रसिद्ध दरगाह से चोरी की घटना हुई थी जिसका सीसीटीवी भी सामने आया था, जिसके चोर भी अब तक पुलिस नहीं पकड़ पाई हैं.

ये भी पढ़ें- बांधवगढ़ में दस हाथियों की मौत के मामले पर सरकार का बड़ा एक्शन, इतने अधिकारी हो गए निलंबित

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close