विज्ञापन

धार में दबंगों ने किसान को पीट-पीटकर मार डाला, खेत के मेड़ को लेकर चल रहा था विवाद

MP News: धार जिले में एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पूरा मामला खेत के मेड़ को लेकर चल रहा था.

धार में दबंगों ने किसान को पीट-पीटकर मार डाला, खेत के मेड़ को लेकर चल रहा था विवाद

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के धार जिले से एक दर्दनाक वारदात सामने आई है,जहां खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया. मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप लिया और देखते ही देखते एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं पुलिस ने चार लोगों पर नामजद और अन्य पर मामला दर्ज कर लिया है.

ये है मामला 

धार जिले के ग्राम सीतापाट स्थित भूतिया क्षेत्र में गुरुवार को खेत की मेड़ के विवाद को लेकर किसान शेर सिंह पर करीब 15 से 20 लोगों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने लाठी, पत्थर और चाकू से किसान पर ताबड़तोड़ वार किए. जान बचाने के लिए शेर सिंह पास के एक घर में घुस गए, लेकिन हमलावर घर में घुस आए और बेरहमी से पिटाई जारी रखी. इस दौरान उनकी बाइक में भी तोड़फोड़ की गई. मृतक के परिजनों का कहना है कि हमलावरों की संख्या बहुत ज्यादा थी उन्होंने बेरहमी से पिटाई की.

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. खून से लथपथ शेर सिंह को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. कोतवाली थाना पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है जिसमें चार आरोपियों को नामजद और बाकी अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है.

शेर सिंह की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है. कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. देर शाम परिजन थाने पहुंचे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. खेत की मेड़ जैसे छोटे विवाद ने एक परिवार से उसका सहारा छीन लिया. अब देखना होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों को पकड़ पाती है और पीड़ित परिवार को न्याय कब मिलता है.

ये भी पढ़ें क्रेन हादसा: सड़क पर शव रखकर चक्काजाम करने वालों पर कार्रवाई, पुलिस ने दर्ज की FIR

MP breaking News in Hindi, Madhya Pradesh breaking News in Hindi, Chhattisgarh news in hindi, Chhattisgarh breaking news, MP news in hindi, Madhya Pradesh, मध्य प्रदेश न्यूज़ , मध्य प्रदेश समाचार, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समाचार, Dhar News, Kisan Ki Hatya, Kisan Ki Hatya, Dhar Mein Kisan Ka Murder,

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close