Dhar: चुनाव से पहले शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने शुरू की बड़ी कार्रवाई, कंटेनर से 18 लाख की अवैध शराब की जब्त

बदनावर थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर रतलाम (Ratlam) की तरफ से आ रहा है और ये कंटेनर गुजरात (Gujrat) की तरफ जायेगा, इस कंटेनर से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है, इस सूचना पर पुलिस की टीम गठित की गई.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
पुलिस ने 18 लाख की शराब के साथ एक कंटेनर भी जब्त किया है
धार:

Madhya Pradesh News: ; चुनाव से पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) में एसपी (SP) के निर्देश के बाद जिले की पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ आक्रामक हो गई है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 18 लाख की अवैध शराब जब्त की है. 

मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई

दरअसल, बदनावर थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान को मुखबिर से सूचना मिली कि थी एक कंटेनर रतलाम (Ratlam) की तरफ से आ रहा है और ये कंटेनर गुजरात (Gujrat) की तरफ जायेगा. इस कंटेनर से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है, इस सूचना पर पुलिस की टीम गठित की गई.

इसके बाद इस टीम ने पिटगारा फाटे के आगे एक कंटेनर आता देखा, जिसे रोका गया और ड्राइवर से कंटेनर के अंदर भरे सामान के बारे में पूछने पर ड्राइवर ठीक से जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस दोनों व्यक्तियों को ट्रक के साथ थाने ले आए और थाने लाकर ट्रक की चेंकिग की. पुलिस को गाडी के अंदर कपडे़ की कतरन के बोरों में अवैध शराब की पेटीयां मिली.

ये भी पढ़ें: कमलनाथ के गढ़ में CM शिवराज का ‘मास्टर स्ट्रोक', मध्यप्रदेश का पहला मराठी भाषी जिला बना पांढुर्णा

बरामद शराब की कीमत 18 लाख

इसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उससेअवैध शराब के संबध में पूछताछ की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही  जब्त किए वाहन से कुल 275 पेटी शराब बरामद की है. इस बरामद शराब की बाजार कीमत 18 लाख बताई जा रही है. वहीं, बरामद कंटेनर की कीमत 17 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: कांग्रेस नेता अजय सिंह की बढ़ सकती है मुश्किलें, भाजपा नेता ने थमाया इतने करोड़ का नोटिस 

Topics mentioned in this article