TI के 'ट्रीटमेंट' का कमाल: सड़क पर तड़प रही महिला को सरकारी गाड़ी में डाला, सांस रुकने पर दिया CPR, बच गई जान

धार जिले के धामनोद में मानवता और कर्तव्य की मिसाल का एक दिल छू लेने वाला मामला सामने आया है. जहां, सड़क हादसे के बाद सड़क पर तड़प रही  घायल महिला को हाईवे पेट्रोलिंग के दौरान थाना प्रभारी ने सरकारी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया. साथ ही, रास्ते में उसे CPR दिया, जिससे महिला की जान बच गई. इसका वीडियो भी सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dhar News: धामनोद थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे के प्रयास से बची महिला की जान.

मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूधी चौराहे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. लालबाग से धामनोद की ओर आ रही बाइक सवार 59 वर्षीय महिला को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद महिला सड़क पर खून से लथपथ पड़ी हुई थी और उसकी हालत बेहद गंभीर थी. 

इस दौरान धामनोद थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे अपनी टीम के साथ हाईवे पेट्रोलिंग पर मौजूद थे. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टीआई प्रवीण ठाकरे ने एंबुलेंस का इंतजार करने के बजाय घायल महिला को तुरंत सरकारी वाहन की पिछली सीट पर लेटाया और अस्पताल की और रवाना हुए. लेकिन, रास्ते में  महिला की सांसें रुकने लगीं. 

Datia Vaccination: वैक्सीनेशन के बाद मासूम की मौत से हड़कंप, 4 बच्चे बीमार, आशा कार्यकर्ता पर लापरवाही के आरोप

कार में CPR दिया

ऐसे नाजुक समय में थाना प्रभारी ने सूझबूझ दिखाते हुए कार में ही महिला को CPR देकर जान बचाने का प्रयास किया, जो सफल रहा. इसके बाद महिला को धामनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। महिला की पहचान प्रमिला दुर्गालाल (59) निवासी लालबाग के रूप में हुई है.

'CM साय से भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन ने बंटोरे 1500 करोड़', विधायक ने दर्ज कराई शिकायत; जानें मामला

जिला अस्पताल रेफर किया

प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. महिला की जान बचने पर स्थानीय लोगों और परिजनों ने थाना प्रभारी और पुलिस टीम का आभार जताया. वहीं, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस CCTV की माध्यम से वाहन की पहचान का प्रयास कर रही है. 

Advertisement

IAS Meenakshi Singh: सवर्णों पर निशाना... IAS मीनाक्षी बोलीं- 'आज जातिवादी सोच की जरूरत, सरनेम देख पक्षपात करते हैं'

Topics mentioned in this article