
Big Accident In Dhar: मध्य प्रदेश के धार जिले से एक बड़ी खबर है. यहां गैस सिलेंडर से भरे एक टैंकर ने कार और पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हैं. हादसा धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार रात 11 बजे रॉन्ग साइड से आ रहे गैस सिलेंडर टैंकर ने कार और पिकअप को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए और कार और पिकअप में सवार लोग गाड़ियों में ही फंस गए. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 3 पिकअप सवार और 4 कार सवार शामिल हैं, 3 लोग घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें MP: लोकल फंड ऑडिट विभाग में करोड़ों रुपए का खेला, सहायक संचालक सहित तीन अफसर सस्पेंड
क्रेन की मदद से निकाला
इस भीषण टक्कर के बाद कुछ लोग वाहन में फंस गए, जिन्हें क्रेन की मदद से निकाला गया. लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. कार सवारों की पहचान अनिल व्यास, नामली (रतलाम) और गिरधारी मखीजा (मंदसौर) के रूप में हुई है. टैंकर चालक भी गंभीर रूप से घायल है. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.