विज्ञापन

MP: मासूम बच्चे को सौतेले पिता ने कुएं में दिया धक्का, करता रहा पत्थरों की बौछार, पूरा मामला जान कांप जाएगी रूह 

MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है,जिसे सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी. यहां सौतेला पिता अपने मासूम बच्चे की जान का दुश्मन बन गया.उसे जान से मारने की नियत से कुएं में धक्का दे दिया.

MP: मासूम बच्चे को सौतेले पिता ने कुएं में दिया धक्का, करता रहा पत्थरों की बौछार, पूरा मामला जान कांप जाएगी रूह 
घायल हुए बच्चे का बयान लेती पुलिस.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के धार में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक सौतेला पिता अपने बेटे की जान का दुश्मन बन गया. हत्या करने के मकसद से उसे कुएं में धकेल दिया. बच्चे को काफी चोट आई है. पूरा मामला धार के धामनोद थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. 

ये है मामला 

दरअसल धार जिले के धामनोद थाना के रहने वाले छतरसिंह का एक महिला के साथ लव अफेयर चल रहा था. महिला अपने पति से अलग रहती है. उसके 12 साल का बेटा है. बच्चे ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि छतरसिंह बाइक पर बिठाकर गुलझरा की तरफ ले गया. बाईपास से आगे बड़ी नहर के किनारे एक कुएं पर ले गया और कहा कि कबूतर का अंडा दिखाता हूं. मौक़ा पाते ही  जान से मारने की नियत से कुएं में धक्का दे दिया. बच्चे ने मदद के लिए आवाज लगाई. लेकिन सौतेले पिता छतरसिंह ने उसे गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी और  उस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. 

बच्चे ने कुएं की ईटों का सहारा लेकर कुएं की मेड़ में लगे पीपल के पेड़ को पकड़कर बाहर निकलने की कोशिश की. लेकिन सौतेले पिता छतरसिंह ने उसे फिर से धक्का दे दिया और ऊपर से पत्थर फेंककर मारे. जिससे रवि के सिर और नाक पर चोटें आई हैं.  

बच्चे की मां ने पुलिस को बताया कि पति से वह सात सालों से अलग रहती है.बरूफाटक निवासी छतरसिंह के साथ उसके प्रेम संबंध हैं. छतरसिंह ने ही उसे रामपुरा में किराए का मकान दिलाया था. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी छतरसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.आगे की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें 6 दिन में कमाए 502 करोड़ रुपये, अभी और होगी कमाई, जानिए छत्तीसगढ़ में किसानों की कैसे हुई बल्ले-बल्ले

ये भी पढ़ें CG: मालवाहक गाड़ी पर 'विधायक प्रतिनिधि' का बोर्ड! फोटो Viral होते ही मचा बवाल 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close