Dewas District President Resigns: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) समारोह में कांग्रेस पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं ने शामिल होने से इंकार कर दिया है. इससे आहत होकर देवास के समाज कल्याण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रूप सिंह नागर ने अपना इस्तीफा दे दिया है.
निमंत्रण अस्वीकार कर पहुंचाई ठेस
दरअसल, 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम के निमंत्रण को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने अस्वीकार कर दिया है. इस फैसले के बाद देश में कई जगह कांग्रेस के लोग आहत हुए हैं. कई जगह से इस्तीफे आने लग गए हैं. इसी कड़ी में समाज कल्याण प्रकोष्ठ देवास के जिला अध्यक्ष भौरासा निवासी डॉक्टर रूप सिंह नागर ने भी रविवार को मध्य प्रदेश के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को अपना इस्तीफा भेज दिया. उन्होंने कहा कि हम राम भक्त हैं और हमारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार कर हमें ठेस पहुंचाई है, जिस कारण हम पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें Gwalior : एमपी के ऊर्जा मंत्री ने मंदिर पहुंचकर लगाया पोछा, देखने वालों की लगी भीड़ तो कही ये बात
समर्पित सिपाही बनकर कार्य कर रहे थे
जिला अध्यक्ष भौरासा निवासी डॉक्टर रूप सिंह नागर ने कहा कि हम वर्षों से पार्टी के लिए जी जान से मेहनत करते आ रहे हैं. पूरी निष्ठा से कांग्रेस के समर्पित सिपाही बनकर कार्य कर रहे थे, लेकिन जिस तरह से भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण को कांग्रेस के आला नेताओं ने अस्वीकार किया है, यह बहुत ही दुखद है और इसी कारण से मैं कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दे रहा हूं.