छात्राओं ने मंत्री को रोका, रोते हुए गिनाईं कमियां, पानी वाली दाल, बिना मसाले की सब्जी भी दिखाई; फिर हुआ एक्शन

Dewas Kasturba Gandhi Balika Hostel की छात्राओं ने Minister Narendra Shivaji Patel का काफिला रोक लिया और hostel में हो रही irregularities की शिकायत की. इसके बाद Minister Patel छात्रावास पहुंचे. Inspection के दौरान उन्होंने पाया कि food quality बहुत खराब है, cleanliness नहीं है और कुछ CCTV cameras भी बंद पड़े हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Dewas Students Stop Minister's Convoy: देवास जिले में छात्राओं ने साहसिक कदम उठाते हुए मंत्री का काफिला रोक दिया और छात्रावास में हो रही अनियमितताओं की शिकायतें सीधे उनके सामने रखी. छात्राओं की शिकायतें सुनकर मंत्री खुद छात्रावास पहुंचे, इस दौरान निरीक्षण में बड़ी खामियां समाने आईं, जिन्हें सुधारने के लिए उन्होंने प्रशासन को सात दिन का समय दिया. उन्होंने कि मैं फिर लौटकर आऊंगा.

छात्राओं ने दिखाई पानी वाली दाल, बिना मसाले की सब्जी और रोटी.

दरअसल, खातेगांव विधायक आशीष शर्मा की मां के निधन पर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के काफिले को ग्राम संदलपुर की कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्राओं ने रोक लिया. इस दौरान छात्राओं ने रोते हुए मंत्री को बताया कि छात्रावास में भोजन की गुणवत्ता बेहद खराब है, सफाई नहीं होती. कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. छात्राओं ने उन्हें टिफिन में रखी पानी वाली दाल, बिना मसाले की सब्जी और रोटी भी दिखाई.

छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री.

इस दौरान मंत्री पटेल ने छात्राओं की बात गंभीरता से सुनी और तुरंत उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि बच्चियों की समस्याएं मेरी प्राथमिकता हैं. इसके बाद उन्होंने छात्राओं को गाड़ी में बिठाया और उन्हें लेकर छात्रावास पहुंच गए। वहां पहुंचकर उन्होंने रसोईघर, भोजन सामग्री, कमरों और सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पाया कि भोजन की गुणवत्ता वाकई खराब है, कुछ कैमरे भी बंद पड़े हैं. हॉस्टल में साफ-सफाई भी नहीं है.

कलेक्टर को कॉल कर दिए निर्देश.

कलेक्टर को दिए सख्त निर्देश

मंत्री पटेल ने मौके से ही कलेक्टर को फोन कर सख्त निर्देश दिए. उन्होंने चेतावनी दी कि सात दिन के भीतर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए. अगर, सुधार नहीं हुआ तो मैं खुद दोबारा आऊंगा. उसके बाद किसी की खैर नहीं होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में शुरू की थी तैयारी, पहले बनीं GST इंस्पेक्टर, MPPSC में मिली 12वीं रैंक, किसान की बेटी मोना अब डिप्टी कलेक्टर

छात्राओं को दिया मोबाइल नंबर

मंत्री ने छात्राओं को अपना मोबाइल नंबर दिया और कहा कि किसी भी परेशानी की स्थिति में सीधे उन्हें फोन करें. राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि बच्चियों की सुरक्षा और सम्मान सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है. मंत्री के निर्देशों के बाद प्रशासनिक अमले में हलचल मच गई है, लेकिन देखना यह होगा कि क्या सात दिन में छात्रावास के हालात सुधरेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें...

Kaal Bhairav Jayanti 2025: 11 या 12 कब है भैरव अष्टमी, जानिए काल भैरव जयंती की सही तिथि, मुहूर्त और पूजा-विधि

मेकैनिक की बेटी मुस्कान DSP बनीं, MPPSC 2023 में हासिल की छठी रैंक, क्या है कहानी

Chhattisgarh News: यहां बाघ है... बारनवापारा में टाइगर की दस्तक से बढ़ी हलचल, वन विभाग अलर्ट मोड पर

हवा में चली, छत पर टहल रहे युवक को लगी, खून से लथपथ कर गई रहस्यमी गोली!

Topics mentioned in this article