विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2024

Police Custody Death: पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत, थाना प्रभारी सस्पेंड

Police Custody Death: परिजनों का आरोप है कि युवक के खिलाफ लगी धाराओं को कम करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी. पैसों का इंतजाम कर युवक का भाई जैसे ही थाने पहुंचा, तब तक उसकी मौत हो गई थी.

Police Custody Death: पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत, थाना प्रभारी सस्पेंड

Death in Police Custody: देवास के सतवास थाने में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले में दोषी थाना प्रभारी को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है. एसपी पुनीत गेहलोद ने सतवास थाना प्रभारी आशीष राजपुत को सस्पेंड कर दिया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि युवक को थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन इस दौरान उसने खुदकुशी कर ली. 

पुलिस के खिलाफ परिजनों ने की नारेबाजी

देवास जिले के सतवास थाने में एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत का मामला सामने आया है. वहीं युवक की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण ने थाने का घेराव कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. परिजन के अमुसार, युवक के खिलाफ एक महिला ने आवेदन दिया था, उस आवेदन की जांच करने के लिए पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. परिजनों का आरोप है कि युवक के खिलाफ लगी धाराओं को कम करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. पैसों का इंतजाम कर युवक का भाई जैसे ही थाने पहुंचा, तब तक उसकी मौत हो गई थी.

Death in Police Custody

परिजन और ग्रामीण ने थाने का घेराव कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि युवक को थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उस दौरान युवक ने खुदकुशी कर ली. 

दरअसल, शनिवार शाम को 35 वर्षीय मुकेश डोंगरे की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. परिजन के विरोध के बाद मामले को एसपी ने संज्ञान में लिया. एसपी पुनीत गहलोत ने जिला मुख्यालय से सतवास थाने पहुंचे और परिजनों को समझाकर मामले को शांत कराया.  एसपी ने पूरे मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं. जांच के बाद जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई की बात कही है.

एसपी नें बताया कि हिरासत में लाए गए 35 वर्षीय मुकेश ने अपने ही गमछे से फंदा बनाकर थाना कक्ष में आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है. मुकेश की हालात बिगड़ते देख पुलिस अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं. 

ये भी पढ़े: भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी ने पुलिस के सामने किया सरेंडर, रेप का आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close