
Madhya Pradesh News: देवास के औद्योगिक थाना क्षेत्र के शिखरजी धाम में पॉलिसी लेने और पानी मांगने के बहाने बदमाश घर में घुस गए. इसके बाद आरोपियों ने एयर गन और चाकू दिखाकर सोने के दो कंगन और एक रियलमी 3 प्रो एंड्रॉयड मोबाइल लूटकर चले गए. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों द्वारा लूटा हुआ 6 लाख रुपये का सामान भी जब्त कर लिया गया है.
पॉलिसी लेने के नाम पर घर में घुसे बदमाश
एसपी पुनीत गहलोद ने बताया कि देवास के शिखरजी धाम निवासी हर्षराज सिंह (26 वर्ष) ने 11 जुलाई को औद्योगिक थाना आकर सूचना दी कि मेरी मम्मी सुबह मोहल्ले की महिलाओं के साथ ओंकारेश्वर दर्शन करने चली गई थीं. मेरे पिताजी दो दिन से छिंदवाड़ा रिश्तेदार के यहां गए हुए हैं. मैं घर पर अकेला था. दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच तीन अज्ञात युवक उनके घर आए, जिनमें से दो ने पॉलिसी लेने की बात की. इसके बाद पानी मांगने लगे. इसके बाद उन्होंने मौका मिलते ही गन और चाकू दिखाकर घर में घुस गए.
चाकू और गन दिखाकर लूट को दिया अंजाम
आरोपियों ने फरियादी को डराकर अलमारी और अन्य जगहों की तलाशी ली, जिसमें सोने के दो कंगन और एक रियलमी 3 प्रो एंड्रॉयड मोबाइल मिला, जो लूट कर ले गए. वहीं घटना के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से भाग गए. औद्योगिक थाना पुलिस क्षेत्र ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 309(4), 331(3) BNS का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
ऐसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस
लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के निर्देशन में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व औद्योगिक क्षेत्र के थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया कर रहे थे. गठित टीम तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य और मुखबिर तंत्र सक्रिय कर घटना स्थल के आस-पास के 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. इस दौरान पुलिस को घटना के बाद भागते हुए आरोपी की कैद तस्वीर सीसीटीवी में दिखीं. इसी आधार पर पुलिस इन आरोपियों तक पहुंची.
लूट की बनाई थी योजना
फुटेज और मुखबिर तंत्र की सूचना के बाद आरोपी नवीन सोनी को पकड़ा. पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि इमरान शाह, नितेश योगी के साथ मिलकर एलआईसी एजेंट जीत सिंह चौहान के घर पर लूट की घटना की योजना बनाई.
घटना में चाकू और एयर गन की व्यवस्था इमरान शाह ने की थी, जो एक बस ड्राइवर हैं. आरोपियों ने लूट के बाद दो मंगलसूत्रों को IIFL Gold Loan में गिरवी रख दिया था. हालांकि पुलिस ने IIFL Gold Loan के बैंक मैनेजर शिवम को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा आरोपियों ने एक सोने की चेन और इयररिंग्स को इंदौर के सराफा बाजार में बेच दिया था. पुलिस ने सराफा बाजार के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ सारा सामान बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़े: Gwalior: कांवड़ियों की टोली को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, मचा कोहराम; टायर फटने से ये हादसा, 4 की मौत, दो घायल