विज्ञापन

Gwalior: कांवड़ियों की टोली को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, मचा कोहराम; टायर फटने से ये हादसा, 4 की मौत, दो घायल 

Gwalior Road Accident: सिमरिया के टांका घाटीगांव के 13 लोग कांवड़ भरने के लिए भदावना गए थे. वो सभी शाम को कांवड़ लेकर गाते बजाते शीतला माता मंदिर के रास्ते से लौट रहे थे, तभी कार कांवड़ियों की टोली को कुचलते हुए खाई में गिर गई.

Gwalior: कांवड़ियों की टोली को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, मचा कोहराम; टायर फटने से ये हादसा, 4 की मौत, दो घायल 

Gwalior Road Accident: ग्वालियर के उटीला के समीप स्थित भदावना झील से कांवड़ भरकर ला रहे कांवड़ियों के एक समूह बड़े हादसे का शिकार हो गए. देर रात शिवपुरी लिंक रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों की टोली को कुचला दिया, जिसमें चार कांवड़ियों की मौत हो गई. 

तेज रफ्तार कार फटा टायर, कांवड़ियों की टोली को कुचला

जानकारी के मुताबिक, सड़क पर जा रही एक तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फट गया, जिसके बाद कार कांवड़ियों को कुचलते हुए खाई में जा गिरी. इस हादसे में चार कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. यह  घटना मंगलवार-बुधवार की रात करीब एक बजे की है.आक्रोशित कांवड़ियों और उनके समर्थकों ने सड़क पर हंगामा कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घायल कांवड़ियों को जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जल भरने भदावना गए थे कांवड़ियां

सभी घायल सिमरिया के टांका घाटीगांव के रहने वाले थे. एक ग्रामीण प्रहलाद बंजारा के अनुसार, गांव से 13 लोग कांवड़ भरने के लिए भदावना आए थे. शाम को टोली कांवड़ लेकर गाते बजाते शीतला माता मंदिर के रास्ते से लौट रही थी. शिवपुरी लिंक रोड पर पहुंचे थे, तभी तेज रफ्तार कार एपी-09 डब्ल्यूडी 0226 का टायर फट गया. बेकाबू कार कांवड़ियों की टोली को कुचलते हुए खाई में जाकर पलट गई. कार में सवार लोग कार से निकलकर भाग गए.

इन चार कांवड़ियां की मौत

इस हादसे में बाबा गुसांई (55) और प्रहलाद (33) गंभीर जख्मी हो गए, जबकि वकील, रमेश दिनेश और छोटू की मौके पर ही मौत हो गई.

पलक झपकते ही कांवड़ियों की टोली को कुचला कार

बताया जा रहा है कि सभी कांवड़िया कतार में चल रहे थे. उनका  गांव भी बस कुछ ही दूरी पर रह गया था. सबको लग रहा था कि वो सुबह तक वहां पहुंच जाएंगे और  भगवान भोलेनाथ पर कांवड़ चढ़ाएंगे, लेकिन अचानक धमाके की आवाज सुनाई दी. किसी को कुछ समझ में ही नहीं आया क्या हुआ? वैसे ही पलक झपकते कार कांवड़ियों की टोली को कुचलते हुए गुलांटे खाते हुए दिखाई दी.

टोली में मच गई चीख पुकार

अचानक कांवड़ियों की टोली में चीख पुकार मच गई. लोग सड़क पर खून से लथपथ पड़े थे. सभी को अस्पताल लाया गया, लेकिन ट्रॉमा सेंटर में काफी देर तक उन्हें स्ट्रेचर नहीं मिला, जिसके बाद कांवड़ियो ने जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना जैसे ही सिमरिया टांका गांव में पहुंची... वैसे ही गांव में कोहराम मच गया. कुछ ही समय में परिजन अस्पताल पहुंच गए. फिलहाल मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. 

कार सवार की तलाश जारी

सीएसपी हिना खान ने बताया कि कार सवारों की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं, जो कांवड़ियों को कुचलकर भागे हैं. कार के नंबर के आधार पर कार मालिक का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़े: Baloda Bazar: टमाटर-मिर्च-केला जैसी फसलों का करा लें बीमा, नुकसान होने पर मिलेगा मुआवजा, जानें कब करें आवेदन?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close