
Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के देवास जिले में सराफा व्यापारी से की गई 27.5 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी दबोचे गए हैं. उनके पास से सोने के आभूषण (कीमत- 24 लाख 10 हजार) और 3 लाख 40 हजार कैश जब्त किया गया है. आरोपी मंगल और आजाद हैं, भोपाल के रहनेवाले हैं. एसपी पुनीत गेहलोद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया.

24-24 अप्रैल को हुई चोरी
दरअसल, बालाजी ज्वेलर्स के नाम से सीहोर जिले में दुकान चलाने वाले सराफा कारोबारी अनुज कुमार सोनी ने खातेगांव थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. अनुज का दोस्त हर्षल सोनी बस से अपने आभूषण तैयार करवाने के लिए इंदौर के व्यापारियों व कारीगरों के पास भेजते हैं. इसी तरह 24 अप्रैल को भी रिपेयरिंग करने के लिए करीब 24 लाख 10 हजार रुपये के आभूषण और 3.40 लाख रुपये को अलग-अलग पैकेट में मालवीय बस में रख दिए थे, जो बकरता से इंदौर जाती थी. जब बस इंदौर पहुंची तो 25 अप्रैल की सुबह आभूषण और कैश के पैकेट अनुज कुमार को नहीं मिले.
ढाबे पर उतरे चोर
ड्राइवर से बात करने पर पता चला कि बरेली से इंदौर जाने वाली दो व्यक्ति बस में बैठे थे. रात करीब 2:15 बजे बस खातेगांव के जयसवाल ढाबे पर रुकी थी. वो दोनों लोग वहीं उतर गए.
इसके बाद दोनों पर चोरी की आशंका जताई गई और खातेगांव पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो दोनों दिखे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
190 किमी 450 CCTV फुटेज चेक
पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए 4 स्पेशल टीम बनाईं. इस दौरान 190 किमी के दायरे में 450 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रेकी करने के बाद पार्सल की चोरी की. बता दे दोनों आरोपी मंगल कुचबंदिया और आजाद सिंह भोपाल के निवासी हैं. इन पर एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- तीन थानों की पुलिस ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा रहे किसान को बचाया, बाद में खाया जहर