डेंगू के मरीजों पर 'डबल अटैक'! जबलपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल, सरकार के पास नहीं है HDP किट

Dengue havoc in Jabalpur: जबलपुर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. बीते डेढ़ महीने में डेंगू के 200 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बीच सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच के लिए उपलब्ध HDP किट की कमी एक बड़ी समस्या बन गई है. यहां डेंगू जांच के लिए 10,000 रुपये की HDP किट उपलब्ध नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dengue outbreak in Jabalpur: जबलपुर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. बीते डेढ़ महीने में डेंगू के 200 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. यह संख्या सरकारी आंकड़ों में दर्ज है, लेकिन निजी लैब और अस्पतालों के मरीजों की जानकारी सरकार के पास नहीं है, जिससे वास्तविक संख्या कहीं अधिक हो सकती है.

सरकार के पास उपलब्ध नहीं है HDP किट 

सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच के लिए उपलब्ध HDP किट की कमी एक बड़ी समस्या बन गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. संजय मिश्रा के अनुसार, डेंगू जांच के लिए 10,000 रुपये की HDP किट आवश्यक है, जो सरकार के पास उपलब्ध नहीं है. गरीब मरीजों को इस महंगी HDP किट की वजह से जांच करवाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अत्यधिक गरीब मरीजों को कलेक्टर की अनुशंसा पर रोगी कल्याण निधि से सहायता दी जाती है, लेकिन सभी मरीजों को नि:शुल्क HDP किट उपलब्ध कराना संभव नहीं है.

Advertisement

 मेडिकल कॉलेज की मशीन भी बंद 

डेंगू के मरीजों में प्लेटलेट्स की कमी के चलते उन्हें प्लाज्मा की आवश्यकता होती है. शहर में सिंगल डोनर प्लाज्मा के लिए दो मशीनें उपलब्ध हैं. एक रानी दुर्गावती एल्गिन अस्पताल में और दूसरी मेडिकल कॉलेज में. हालांकि मेडिकल कॉलेज की मशीन फिलहाल बंद है, जिससे पूरा भार एल्गिन अस्पताल की मशीन पर आ गया है.

Advertisement

इस हालात में जबलपुर के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने और डेंगू के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए सरकारी प्रयासों की सख्त जरूरत है.

Advertisement

ये भी पढ़े: भीड़ का क्रूर चेहरा! कवर्धा में फूंका पूर्व सरंपच का घर, 400 से ज्यादा जवान तैनात, 40 हिरासत में

Topics mentioned in this article