Content Credit: Priya Sharma

 photo credit: NDTVMPCG

छत्तीसगढ़ में ऐसा जल प्रलय अरसे बाद दिखा, रायपुर से दंतेवाड़ा तक बरसी आफत

 photo credit: NDTVMPCG

सुकमा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. यहां सड़कें और पुल डूब गए हैं. ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे हैं.

 photo credit: NDTVMPCG

रायगढ़ में रेलवे अंडर ब्रिज से गुजर रहा युवक बाइक समेत गटर में समा गया.

 photo credit: NDTVMPCG

सरगुजा में तिनके की तरह बह गई लोगों से भरी कार

 photo credit: NDTVMPCG

वहीं कार में सवार कई लोग गाड़ी में ही फंसे रहे. हालांकि स्थानीय लोगों की सूझबुझ से कार में फंसे लोगों को बचाया गया. 

 photo credit: NDTVMPCG

भाजपा की सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे कांकेर के अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग बोलेरो सहित नदी में बह गए.

 photo credit: NDTVMPCG

उनकी कार दूर जाकर पेड़ में फंस गई. नाग के साथ उनका चालक भी फंसा रहा. हालांकि उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया.

 photo credit: NDTVMPCG

कांकेर के चारामा स्थित सिरसिदा गांव में भारी बारिश के चलते पुल बह गया है. इस दौरान पुल के साथ दो बाइक सवार भी बह गए. हालांकि इन्हें बचा लिया गया.

 photo credit: NDTVMPCG

कोण्डागांव में बारिश के चलते भवरडीह नदी में जल स्तर बढ़ गया. वहीं इस बाढ़ में फंसे छात्र जान खतरे में डाल कंधे में सायकल उठाकर नदी पार करते नजर आएं. 

 photo credit: NDTVMPCG

दंतेवाड़ा में इन दिनों आसमान से कहर बरस रहा है.
 

 photo credit: NDTVMPCG

कांकेर में भारी बारिश से दूध नदी उफान पर हैं. वहीं स्टॉप डैम में पानी जल स्तर से ऊपर पहुंच गया है. 

 photo credit: NDTVMPCG

रायपुर में भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बनी हुई है.

 photo credit: NDTVMPCG

बालोद में भारी बारिश के चलते आम लोग काफी परेशान है.यहां रेलवे कॉलोनी के घरों में भी बारिश का पानी घुस गया है.

 photo credit: NDTVMPCG

कांकेर के दूधावा जलाशय का मेन गेट खोला गया.

और देखें

सिंधिया राजघराने की पहली पसंद, मेहमानों के लिए शादी में चली थी स्पेशल ट्रेन... ऐसा रहा 'माधवी राजे' की जिंदगी का सफर

Click Here