सेल्स गर्ल के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पकड़ने की उठी मांग, चौराहे पर फूंका दुकान मैनेजर और भाजपा पार्षद का पुतला 

MP News: बेमेतरा के सुमित बाजार के मैनेजर के द्वारा काम करने वाली सेल्स गर्ल के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने के मामले ने तूल पकड़ लिया. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुतला दहन किया गया.

Advertisement
Read Time: 2 mins
गिरफ्तारी की मांग को लेकर फूंका पुतला

Bemetara News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बेमेतरा (Bemetara) जिले के दुर्ग रोड में स्थित सुमित बाजार में काम करने वाले सेल्स गर्ल ने 31 मई को सिटी कोतवाली पहुंचकर अपराध पंजीबद कराया था. लड़की का आरोप था कि बाजार के मैनेजर ने उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट किया था. इसके बाद पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था. लेकिन, अब तक मामले में केवल एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. इसी को लेकर कांग्रेस (Congress) नेता ने पुतला दहन किया.

जमकर हुआ था हंगामा

पूरे मामले की जानकारी जब शहर के लोगों को मिली, तो साहू समाज के पदाधिकारी थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया था. तब जाकर अपराधी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध पंजीकृत किया गया. लेकिन, दो आरोपी होने के बाद भी एक ही आरोपी के ऊपर अपराध पंजीकृत किया गया. इसी बात से नाराज होकर युवा कांग्रेस के नेताओं ने पुराना बस स्टैंड में दोनों मैनेजर के साथ भाजपा की पार्षद नीतू कोठारी का भी पुतला दहन किया.

ये भी पढ़ें :- NDTV Exclusive: एग्जिट पोल को लेकर उत्साहित हैं वीडी शर्मा, बोलें- देशभर में जीतेंगे इतनी सीटें

यूथ कांग्रेस ने लगाए आरोप

सेल्स गर्ल के साथ मारपीट के मामले में युवा कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि भाजपा पार्षद की ओर से पीड़िता को धमकाया गया और आरोपी मैनेजरों की मदद की गई. इसी बात से नाराज होकर उन्होंने भाजपा पार्षद का भी पुतला दहन किया. पुतला दहन के दौरान यूथ कांग्रेस के नेताओं की पुलिस के साथ हाथापाई भी हुई.

ये भी पढ़ें :- NDTV Polls on Polls: मोदी फिर चैंपियन, EXIT Poll अनुमानों में हैट्रिक पर मोदी, 4 जून को मोदी सरकार 3.0 के आसार

Advertisement
Topics mentioned in this article