Rape and Murder Case: छह साल की बच्ची से रेप और हत्या के दोषी को फांसी की सजा, जज ने सुनाई कविता

Death sentence: इसी साल जनवरी महीने में बच्ची से बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी. आरोपी ने मां के पास सो रही बच्ची को उठा लिया और और फिर जंगल में ले जाकर उससे बलात्कार किया था. बाद में बच्ची की हत्या कर उसके शव को नहर किनारे फेंक दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Death Sentence: छह साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या के दोषी को फांसी की सजा
नर्मदापुरम (मप्र):

Rape and Murder Case Death sentence: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में छह वर्षीय बच्ची से बलात्कार और हत्या (Rape and Murder) के दोषी को शुक्रवार को यहां की एक स्थानीय अदालत (Local Court) ने फांसी की सजा (Death sentence) सुनाई.अदालत ने अभियोजन पक्ष की ओर से प्रस्तुत मौखिक, दस्तावेजी साक्ष्य एवं सकारात्मक डीएनए रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को दोषी पाया. सिवनी मालवा की प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश न्यायमूर्ति तबस्सुम खान इस सनसनीखेज दुष्कर्म एवं हत्या के प्रकरण में दोषी अजय धुर्वे (30) को दुष्कर्म एवं हत्या के अपराध के लिए पॉक्सो (यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण) कानून और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मृत्युदंड की सजा सुनाई और साथ ही उस पर 3000 रुपये के अर्थदंड भी लगाया. अदालत ने पीड़िता के माता-पिता को चार लाख रुपये का मुआवजा देने का भी फैसला सुनाया.

क्या था मामला?

इसी साल जनवरी महीने में बच्ची से बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी. आरोपी ने मां के पास सो रही बच्ची को उठा लिया और और फिर जंगल में ले जाकर उससे बलात्कार किया था. बाद में बच्ची की हत्या कर उसके शव को नहर किनारे फेंक दिया था.

Advertisement

Ladli Behna Yojana 23th Installment: इस बार लाडली बहनों की किस्त में देरी, जानिए कब तक आ सकते हैं पैसे

Advertisement
अदालत ने महज 88 दिनों के भीतर इस प्रकरण में अंतिम फैसला सुनाया है. जिला अभियोजन अधिकारी राजकुमार नेमा ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी अजय को अभिरक्षा में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने अपराध कबूल कर लिया. इसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा चलाया गया.

LSG vs GT: लखनऊ vs गुजरात की जंग, पूरन-सिराज समेत इन पर हैं नजरें, Live मैच से प्लेइंग XI तक जानिए सब

Advertisement

जज ने सुनाई 'निर्भया' कविता 

सजा सुनाते हुए न्यायाधीश खान ने दिल्ली के निर्भया कांड को याद करते हुए एक कविता भी सुनाई. उन्होंने कहा, ‘‘हां मैं हूं निर्भया, हां फिर एक निर्भया. एक छोटा सा प्रश्न उठा रही हूं. जो नारी का अपमान करे, क्या वो मर्द हो सकता है. क्या जो इंसाफ निर्भया को मिला, वह मुझे मिल सकता है.''

यह भी पढ़ें : Vikramotsav 2025: लाल किला मैदान में महानाट्य का मंचन, दिखेगा सम्राट विक्रमादित्य का जीवन, ये रहेंगे मौजूद

यह भी पढ़ें : SRH vs PBKS: हैदराबाद vs पंजाब, कौन बनेगा किंग? हेड-अर्शदीप के साथ इनका जमेगा रंग, क्या कहते हैं आंकड़े