विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2025

दंगल: खेत में बुवाई करने गया था दलित परिवार, तभी गुंडों ने की बर्बरता, पिटाई का Video Viral

Dalit Family Fight: विदिशा जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है. खेत में काम करने के लिए गए एक दलित परिवार के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट की. अब इस मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

दंगल: खेत में बुवाई करने गया था दलित परिवार, तभी गुंडों ने की बर्बरता, पिटाई का Video Viral
विदिशा में दलित परिवार को खेत में दबंगों ने पीटा

Vidisha Dalit Crime News: आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो मानवता और इंसानियत पर कई सवाल खड़े करते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला विदिशा जिले से सामने आया है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिले से एक चौंकाने वाली और शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां लटेरी के नारायणपुरा गांव में एक दलित परिवार पर खेत में बुवाई के दौरान दबंगों ने लाठियों से हमला कर दिया. हमला इस कदर बर्बर था कि दो महिलाएं और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि वे अपनी ही जमीन पर बीज बो रहे थे और दबंगों ने उन्हें पीटने के बाद उनका बीज भी छीन लिया. इस मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ.

क्या है पूरा मामला?

विदिशा जिले के लटेरी तहसील के ग्राम नारायणपुरा का पूरा मामला है. यहां अहिरवार समाज का एक परिवार अपने खेत पर बुवाई करने पहुंचा था. लेकिन, तभी गांव के कुछ दबंग लोग वहां पहुंचे और उन पर टूट पड़े. लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिसमें भगवत सिंह अहिरवार समेत चार लोग घायल हो गए. घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें लटेरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीड़ित ने कही ये बात

मामले में पीड़ित दलित भगवत सिंह अहिरवार ने कहा, "हम अपनी जमीन में बीज बो रहे थे. तभी मुरारी, हंसराज, गुड्डा, पर्वत और बंटी नाम के लोग आ गए. हम पर और महिलाओं पर लाठियों से हमला कर दिया. हमारे पास जो सोयाबीन का बीज था, वो भी छीन लिया और अपने खेत में बो दिया." पीड़ितों का आरोप है कि हमला करने वाले सभी लोग गुर्जर समाज से हैं और पहले से ही दलित परिवार पर दबाव बना रहे थे कि वे इस जमीन पर खेती न करें.

ये भी पढ़ें :- Naukari me Ghotala: आदिम जाति विभाग में भर्ती घोटाला, मरे हुए 11 कर्मियों का प्रमोशन; सैलरी में करोड़ों का खेल

जिला एसपी ने कही जांच की बात

विदिशा जिला एसपी रोहित काशवानी ने दलित से पिटाई के इस मामले को लेकर कहा कि घटना में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है. जैसे ही मेडिकल आता है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर सख्त एफआईआर की जाएगी.

सरकारी जमीन के लिए लड़ रहे थे - अधिकारी

अधिकारियों के मुताबिक, यह सरकारी जमीन थी, जिसको लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्ष सरकारी जमीन पर कब्जा करना चाह रहे थे, जिसको लेकर यह विवाद हुआ. इस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- डेढ़ साल में ही जर्जर हुआ 75 लाख की लागत से बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, CGMSC निर्माण में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close