विज्ञापन

MP Weather: मध्य प्रदेश में अभी अन्नदाताओं को और रुलाएगी की बारिश, फिर सक्रिय हुआ चार सिस्टम

MP Weather Forecast: मैहर जिले के दर्जनों गांव में हुई तेज बरसात, कृषि विभाग ने कहा कि कटी और गिरने वाली फसलों को नुकसान हो सकता है.

MP Weather: मध्य प्रदेश में अभी अन्नदाताओं को और रुलाएगी की बारिश, फिर सक्रिय हुआ चार सिस्टम

Madhya Pradesh Forecast: बंगाल की खाड़ी से उठे मोथा तूफान के प्रभाव से प्रदेश सहित मैहर जिले में भी मौसम का मिजाज एकदम से बदल गया है . सोमवार की दोपहर से लेकर देर शाम तक कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई, जिससे धान की फसल तबाह हो गई. ऐसे में जिन किसानों की फसल कटकर खेत में पड़ी थी, उसे अधिक नुकसान पहुंचा है. बरसात की वजह से फसलों को भी नुकसान पहुंचने का अनुमान है. मौसम विभाग की माने तो अभी चार-चार सिस्टम सक्रिय हैं, ऐसे में  मैहर और सतना जिले में तेज बरसात हो सकती है. यह सिलसिला 30 अक्टूबर तक जारी रह सकता है.

किसानों की कटी हुई फसलें भी भीगीं

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने एक दिन पहले अलर्ट जारी किया था, जिसका असर मैहर जिले में देखने को मिला. यहां के अमरपाटन और रामनगर ब्लॉक में दोपहर के समय करीब तीन घंटे तक जोरदार बरसात हुई, जिससे धान के खेत भर गए. बरसात का असर झगरहा, भरतपुर, मिरगौती, गोरसरी, भिटारी, देवराजनगर, बिंदु नगर, देवरा मोलहाई, सोनाड़ी  और अन्य गांव में देखने को मिला. इन गांव में तमाम किसानों ने धान की फसल तैयारी की थी, जो कि पक चुकी है. कुछ किसानों ने फसल काटने के बाद सूखने के लिए खेत में ही छोड़ दिया था, जो पानी में पूरी तरह से सराबोर हो गई है. माना जा रहा है कि सैकड़ों किसानों की फसलों पर इसका असर पड़ा है.

यह भी पढ़ें- MP News: बिहार की तर्ज पर एमपी में शुरू होगी SIR, गरमाई सियासत, BJP-कांग्रेस आमने-सामने

क्या कहते हैं जानकार

तेज बरसात के चलते फसल को नुकसान होने का अनुमान है. कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों की मानें तो जिन खेतों में धान की फसल कट गई है या फिर हवा के प्रभाव से फसल जमीन पर गिर गई है. उसे बरसात में नुकसान होगा. चूंकि नमी के कारण के फंगल इंफेक्शन होगा और दाने काले पड़ सकते हैं. इसके अलावा कोदो की फसल भी पानी से खराब हो सकती है. ऐसे में किसानों को सलाह दी गई है कि मौसम साफ होने पर ही धान की कटाई करें.

यह भी पढ़ें- Dhan Kharidi: धान खरीदी शुरू होने से पहले ही गोरखधंधा शुरू, कोचिए और बिचौलिए ऐसे कर रहे हैं खेला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close