विज्ञापन

दुकान में घुस कर दागी ताबड़तोड़ गोलियां, 10 हज़ार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Gwalior Crime : विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने शनी के दोस्त मंथन और राधे पर गोलियां चला दीं. एक गोली मंथन के पेट में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरी गोली राधे के कंधे पर लगी.

दुकान में घुस कर दागी ताबड़तोड़ गोलियां, 10 हज़ार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
दुकान में घुस कर दागी ताबड़तोड़ गोलियां, 10 हज़ार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

MP News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बीते दिनों  कपड़े खरीदने के विवाद सामने आया था. जहां पुलिस ने कपड़े खरीदने के विवाद में दुकानदार और उसके दोस्त को गोली मारने वाले आरोपी भानु तोमर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार, स्कूटी और दुकान से उठाया हुआ लोअर भी बरामद किया है. यह घटना 15 नवंबर की है. हजीरा थाना क्षेत्र के इंद्रा नगर में शनी भदौरिया की कपड़े की दुकान पर चार लड़के कपड़े खरीदने आए थे. दुकान पर उस वक्त शनी का चचेरा भाई राधे भदौरिया बैठा हुआ था. जब लड़कों ने कपड़े खरीदे, तो पैसे देने को लेकर विवाद हो गया.

जान से मारने की गई कोशिश

विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने शनी के दोस्त मंथन और राधे पर गोलियां चला दीं. एक गोली मंथन के पेट में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरी गोली राधे के कंधे पर लगी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घटना के बाद कुछ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी भानु तोमर फरार चल रहा था. ग्वालियर SP ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

ये भी पढ़ें : 

** साड़ी पहनने से होता है कैंसर ! तो क्या न पहनें ? जानिए बचने का तरीका

पुलिस ने किया अरेस्ट, करेगी पूछताछ

मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने भानु तोमर को पीएचई कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से अवैध हथियार और स्कूटी बरामद की गई है. बता दें कि भानु तोमर एक शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ पहले से ही छह से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस अब उससे आगे की पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें : 

** जब नकली किन्नर के सामने आए असली किन्नर ! बीच रोड पर दिखा हैरान करने वाला नज़ारा 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close