बैंक के बाहर से नाबालिग ने पार किए साढ़े तीन लाख रुपए, सांसी गैंग के गुर्गे को लोगों ने ऐसे पकड़ा

Gwalior Crime News: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP Gwalior) निरंजन शर्मा का कहना है कि आरोपी नाबालिग है और इलाके में सक्रिय सांसी गैंग का सदस्य है. इस गैंग से जुड़े लोग इसी तरह चोरी और लूट की वारदातें करते हैं. फिलहाल आरोपी को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Crime News: फसल (Crop Sell) बेचकर बैंक (Bank) से रुपए निकाल कर निकले एक किसान (Farmer) के बैग से सांसी गैंग से जुड़े एक नाबालिग (Minor) द्वारा 3 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए गए और मौके से दौड़ लगा दी. इसके बाद किसान और बैंक के बाहर खड़े अन्य लोगों की नजर जब नाबालिक पर पड़ी तो तुरंत उसे दौड़कर दबोच लिया गया. नाबालिग से रुपए भी बरामद हो गए और पुलिस ने उससे चोरी को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

क्या है मामला?

मामला ग्वालियर के भितरवार थाना क्षेत्र का है. मस्तूरा गांव के रहने वाले नरेंद्र सिंह जाट अपने भाई के साथ अपनी फसल बेचने के बाद बैंक से रुपए निकालने के लिए पहुंचे थे. रुपए निकाल कर उन्होंने अपने बैग में रख लिए और बैग गाड़ी पर टांग लिया था.

Advertisement
इस बीच उनकी नजर हटी तो एक किशोर दौड़ता हुआ आया और उनके बैग से रुपए निकाल कर तेजी से भागा. इस  दौरान किसान और आसपास खड़े लोगों ने भी दौड़ लगा दी और आरोपी बच्चे को तत्काल मौके पर ही दबोच लिया.

सूचना पाकर टीआई अतुल सिंह सोलंकी मौके पर पहुंचे और अपचारी को थाने लेकर पहुंचें. एडिशनल एसपी (Additional Superintendent of Police) निरंजन शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के कब्जे से साढ़े तीन लाख रुपए भी बरामद कर लिए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP Gwalior) निरंजन शर्मा का कहना है कि आरोपी नाबालिग है और इलाके में सक्रिय सांसी गैंग का सदस्य है. इस गैंग से जुड़े लोग इसी तरह चोरी और लूट की वारदातें करते हैं. फिलहाल आरोपी को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी (CCTV) चेक कर रही है, जिससे गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें : जगन्नाथ मंदिर के श्री रत्न भंडार की चाबियां 6 साल से लापता हैं... PM मोदी ने कंधमाल में उठाए बड़े सवाल

Advertisement

यह भी पढ़ें : अगर जरूरत पड़ेगी तो देखेंगे... गांधी परिवार की बहू ने बेटे वरुण गांधी, BJP, सुल्तानपुर के बारे क्या कहा? जानिए

Topics mentioned in this article