Honor Killing Case In Gwalior: मध्य प्रदेश (Madhya Prades) के ग्वालियर में ऑनर किलिंग (Honor Killing) का हैरान करने वाला मामला घटा है, जहां मां के सामने ही पिता ने की बेटी की नृशंस हत्या कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार जाटव समाज के युवक से प्रेम करने पर पिता ने युवती को उतारा मौत के घाट उतारा है. मृतिका प्रजापति समाज की है.
बेटी के भागने से नाराज था पिता
मिली जानकारी के अनुसार छह माह पहले युवती घर से भागी थी, जिसे पुलिस ने बरामद किया था. पिता पहले थाने बयान कराने लेकर गए, उसके बाद गले में साफी लपेटकर 18 वर्षीय बेटी को मार डाला. पिता ने बेटी का गला अपनी पत्नी के सामने दबाया है. पिता जाटव समाज के युवक के साथ बेटी के भागने से नाराज था.पुलिस मौके पर पहुंचकर पिता को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस ने भेज दिया था घर
घटना ग्वालियर के शहर के गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर बांध के पास की है. यहां रहने वाले राधा कृष्ण प्रजापति की 18 वर्षीय बेटी संजना प्रजापति द्वारा 6 महीने पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते अपने घर से भाग कर प्रेमी के पास पहुंची थी. पिता ने बेटी को समझाने के लिए घर पर बुलाया था और पिता पुत्री पुलिस के पास भी पहुंचे थे, जहां पुलिस द्वारा पिता को बेटी को समझने के लिए उसे घर उसके साथ भेज दिया गया.
बेटी कर रही थी ये जिद्द
घर पर पिता पुत्री के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. संजना अपने प्रेमी जो कि जाटव समाज का है, उसी के पास जाने की जिद पर अड़ी थी, लेकिन उसका पिता राधाकिशन इसके लिए तैयार नहीं था. इस बात को लेकर पहले दोनों में मुंहवाद हुआ, उसके बाद पिता ने उसे पहले आंगन में पटक दिया और फिर अपनी साफी से बेटी का गला घोटकर बेदर्दी से उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- Assembly Elections 2024: चुनाव आयोग का ऐलान, हरियाण में एक अक्टूबर को, कश्मीर में 3 चरणों में मतदान
जांच में जुटी पुलिस
हत्या की चश्मदीद राधा कृष्ण की पत्नी और संजना की मां भी मौके पर थी घटना के बाद राधा कृष्ण ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी,जिसके बाद पुलिस ने बेटी की हत्या करने वाले पिता को हिरासत में लेते हुए मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. एडिशनल एसपी गजेंद्र वर्धमान खुद मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया फिलहाल मृतिका के शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना किया गया है पुलिस पूरे मामले की विवेचना में जुटी है.
ये भी पढ़ें- Kolkata Rape-Murder Case: पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों ने अपने गाने के जरिए ऐसे जताया गुस्सा