
Madhya Pradesh News: पन्ना जिले (Panna District) के अजयगढ़ थाना अंतर्गत रैकवार ढाबा में चुनावी रंजिश पर गोली चलने से एक युवक घायल हो गया. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. घायल को तत्काल अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर कर दिया गया है. जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर किया गया है. वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सीने को निशाना लेकर चलाई गई थी गोली
इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घायल लोकेश द्विवेदी सुबह अजयगढ़ के लिए घर से निकला था और रास्ते में रैकवार ढाबा में नाश्ता करने लगा, तभी अचानक देवरा भापतपुर सरपंच हेतराम यादव के भाई ने उस पर बंदूक तान दी, जब तक उसने बचने का प्रयास किया तब तक हेतराम ने गोली चला दी. गोली सीने पर निशाना साध कर चलाई गई थी लेकिन वह पैर में गली.
ये भी पढ़ें नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा: CBI जांच में अनफिट, नए नियम से हो जाएंगे फिट! देखिए MP के सभी संस्थानों का हाल
मामला चुनावी रंजिश का बताया जा रहा है...
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. सूचना मिलते ही पुलिस और नायब तहसीलदार ने घायल के बयान लेकर मामले की विवेचना और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. ये मामला चुनावी रंजिश का बताया जा रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है. आपको बता दें जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है लोग अपनी दुश्मनी निकाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें Bhopal: यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने मांगी पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच रिपोर्ट, बोले-सच्चाई सामने लाना जरुरी