विज्ञापन

मऊगंज में क्राइम का काउंटडाउन शुरू, गांजा तस्करी गैंग पर बड़ी कार्रवाई; चार आरोपी गिरफ्तार

Crime Countdown Started  :  मऊगंज में क्राइम का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. पांच नई पुलिस चौकियां और चार थाने बनाने के ऐलान के बाद पुलिस ने कमर कस ली है. अपराध और अपराधियों की जिले में अब खैर नहीं. इसी क्रम में गांजा तस्करी गैंग पर बड़ी कार्रवाई की गई है.

मऊगंज में क्राइम का काउंटडाउन शुरू, गांजा तस्करी गैंग पर बड़ी कार्रवाई; चार आरोपी गिरफ्तार
एक्शन मोड पर मऊगंज पुलिस, गांजा तस्करी गैंग पर बड़ा एक्शन.

Crime Countdown Started In Mauganj : मध्य प्रदेश के नए जिले मऊगंज में क्राइम का खात्मा करने के लिए पुलिस विभाग ने बड़ा ऐलान किया है. जिले में पांच नई चौकियां और चार थाने बनाए जाने की योजना को जल्द जमीन पर उतारा जा रहा है. इसके साथ ही मऊगंज पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है. अब क्राइम का काउंटडाउन यहां शुरू हो चुका है. पुलिस विभाग की बड़ी घोषणा के बाद रविवार को जिले की पुलिस ने गांजा तस्करी गैंग पर नकेल कसी है. बड़ी कार्रवाई की. दो महिला सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.

मिली जानकारी के अनुसार, मऊगंज पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी के नेतृत्व में चाक रोड ओवरब्रिज बायपास के पास एक गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया गया. गिरोह में दो महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्हें तीन अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 किलो 900 ग्राम गांजा, तीन मोबाइल फोन और एक दोपहिया वाहन बरामद किया.

मऊगंज थाना पुलिस ने ऐसे किया भांडापोड़

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने प्लानिंग बनाकर मऊगंज थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश पटेल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई. गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने 17 मई की रात दबिश दी और चारों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में विनोद उर्फ लल्लू गुप्ता (40), राजेन्द्र उर्फ पंडित गुप्ता (41), नेहा बंसल (32) और दीपू बंसल (30) शामिल हैं. ये सभी मऊगंज और सिंगरौली जिले के निवासी हैं.

आरोपियों से 20.9 किलो गांजा बरामद

गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों से 20.9 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार में कीमत करीब 2.09 लाख रुपये आंकी गई है. इसके अलावा, तीन मोबाइल फोन (30,000 रुपये मूल्य) और एक दोपहिया वाहन (40,000 रुपये मूल्य) भी जब्त किया गया.

फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह महिलाओं को शामिल कर तस्करी को अंजाम देता था ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके. लेकिन मऊगंज पुलिस की सतर्कता और रणनीतिक कार्रवाई ने इस नेटवर्क का भंडाफोड़ कर दिया.  आरोपियों के खिलाफ थाना मऊगंज में अपराध क्रमांक 355/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 20बी और 29 में मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- 4 Nations Hockey Tournament : अनिशा साहू और गीता यादव अर्जेंटीना में दिखाऐंगी जौहर, छत्तीसगढ़ की बेटियों ने हॉकी में बढ़ाया मान 

ये भी पढ़ें- Land Mafia : भू-माफियाओं ने हद की पार, शिक्षक के खेत पर किया कब्जा, विरोध करने पर तान दिया तमंचा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close