विज्ञापन

Cricket Museum: इंदौर में क्रिकेट संग्रहालय का उद्घाटन, आम लोगों के लिए कब खुलेगा? सिंधिया बोले- 'ऐतिहासिक दिन'

Cricket Museum Indore: मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने होलकर स्टेडियम में म्यूजियम तैयार किया है. वहीं म्यूजियम का बाहरी एरिया लॉर्ड्स मैदान के पवेलियन स्टाइल में तैयार किया गया. लॉर्ड्स की बालकनी में पूर्व कप्तान कपिल देव का स्टैच्यू है, जो 1983 वर्ल्ड कप ट्रॉफी लिए खड़े हुए है.

Cricket Museum: इंदौर में क्रिकेट संग्रहालय का उद्घाटन, आम लोगों के लिए कब खुलेगा? सिंधिया बोले- 'ऐतिहासिक दिन'
Cricket Museum MP: 1983 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ कपिल देव.

MP Cricket Museum: मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में क्रिकेट की ऐतिहासिक यादों को संजोने के लिए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (M.P. Cricket Association) ने एक क्रिकेट म्यूजियम (Cricket Museum) का निर्माण किया है. इस संग्रहालय का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया. यह संग्रहालय होल्कर स्टेडियम परिसर (Holkar Stadium Complex) में बनाया गया है, जिसका प्रवेश द्वार लॉर्ड्स की बालकनी की तर्ज पर तैयार किया गया है. इसमें साल 1983 में भारत को मिली विश्व कप जीत को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया है.

मध्य प्रदेश में क्रिकेट संग्रहालय का किया गया उद्घाटन

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'इंदौर में भारत के पहले राज्य स्तरीय क्रिकेट म्यूजियम का उद्घाटन करते हुए बेहद खुशी हो रही है, यह एमपी क्रिकेट एसोसिएशन और क्रिकेट के दिग्गज दिलीप वेंगसरकर द्वारा किया गया एक प्रेमपूर्ण प्रयास है. संग्रहालय के दीवाने और क्रिकेट प्रेमी के रूप में, संग्रहालय में जाना लॉर्ड्स के दौरे जैसा लगा.  500 से अधिक अमूल्य कलाकृतियों के साथ, जिनमें से प्रत्येक भारतीय क्रिकेट की आत्मा को प्रतिध्वनित करती है, यह संग्रहालय खेल के प्रत्येक प्रशंसक के लिए एक सच्चा मंदिर है.'

क्रिकेट म्यूजियम बनेगा आकर्षण का केंद्र

म्यूजियम में कपिल देव की ट्रॉफी के साथ तस्वीरें और उस ऐतिहासिक जीत से जुड़ी महत्वपूर्ण झलकियां मौजूद हैं.  इस संग्रहालय में कर्नल सीके नायडू का भी स्टैच्यू है, जिसमें वो कर्नल की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा सचिन के पैड्स, 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के बल्लेबाजों द्वारा साइन किया हुआ बैट, अमय खुरासिया का 1999 वर्ल्ड कप का बैट, राहुल द्रविड़ के ग्लव्ज, दिलीप वेंगसरकर का हेलमेट इस म्यूजियम में आकर्षण का केंद्र रहेगा.

वहीं संग्रहालय में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की टीशर्ट, आवेश खान के शूज, रजत पाटीदार और वेंकटेश अय्यर के बैट भी मौजूद है. इसके अलावा इंदौर में होने वाले सभी मैचों की गेंद, किताबें और कई पुरानी चीजों को यहां रखा गया है.

कब खोला जाएगा इंदौर क्रिकेट म्यूजियम, जानें एंट्री फीस

यह म्यूजियम आम नागरिकों के लिए अगले हफ्ते से खोला जाएगा. इस म्यूजियम में एंट्री फीस 100 रुपये है. वहीं 12 साल से छोटे बच्चों के लिए 50 रुपये एंट्री फीस होगी. 

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लिए ऐतिहासिक दिन 

उद्घाटन के मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'यह दिन मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लिए ऐतिहासिक है. यह देश का पहला क्रिकेट संग्रहालय है, जिसे किसी राज्य क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा तैयार किया गया है. मैं एमपीसीए के सभी पदाधिकारियों को इस ऐतिहासिक पहल के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.'

देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में इन क्षेत्रों में पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है. अधोसंरचना, सामाजिक विकास और अन्य क्षेत्रों में व्यापक काम हुआ है.

सिंधिया ने कहा, 'देश की औसत विकास दर जहां 7 प्रतिशत है, वहीं उत्तर-पूर्व के आठ राज्यों में यह दर 11 से 13 प्रतिशत तक है. हाल ही में आयोजित निवेश समिट में इन राज्यों में चार लाख करोड़ रुपये का निवेश सुनिश्चित हुआ है. इसका मतलब है कि प्रत्येक राज्य में लगभग 50,000 करोड़ रुपये का निवेश तय किया गया है. मुझे विश्वास है कि ये राज्य भारत ही नहीं बल्कि ग्लोबल साउथ के लिए भी नई दिशा का उदय बनेंगे.'

‘शब्द सुरों की वीणा' का विमोचन

उन्होंने रवींद्र नाट्यगृह में आयोजित एक कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार स्व. डॉ. वीणा नागपाल के संस्मरणों पर आधारित पुस्तक ‘शब्द सुरों की वीणा' का विमोचन भी किया.'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close