विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2024

CMO की मनमानी के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चा ! स्टोर रूम सील, उठाए कई सवाल

Tikamgarh Zila MP : CMO ज्योति सुनहरे ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये कृत्य निंदनीय है. नगर की सफाई व्यवस्था को बिगाड़ने को लेकर सभी पार्षदों ने ये ड्रामा रचा है.

CMO की मनमानी के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चा ! स्टोर रूम सील, उठाए कई सवाल
CMO की मनमानी के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चा ! स्टोर रूम सील, उठाए कई सवाल

MP Samachar : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिले के बड़ागांव धसान नगर पंचायत में नगर परिषद के पार्षदों और अध्यक्ष ने CMO ज्योति सुनहरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सभी पार्षदों और अध्यक्ष भारती प्रजापति ने CMO पर अनियमितताओं के आरोप लगाने के बाद स्टोर रूम और कुछ अन्य ऑफिस कमरों पर ताला जड़ दिया. दरअसल, पार्षदों का आरोप है कि CMO ने परिषद की बैठक के बिना ही लाखों रुपये की सामग्री की खरीदी का भुगतान कर दिया. उनका कहना है कि यह मनमानी नगर विकास कार्यों में परेशानी बन रही है. परिषद के पार्षदों ने इस मुहिम को छेड़ते हुए स्टोर रूम को सील कर दिया और पंचनामा तैयार कर नगर परिषद के इंजीनियर को सौंप दिया.

पार्षदों ने CMO पर लगाए ये आरोप 

पार्षदों का आरोप है कि CMO ने सफाई, हैंडपंप, फिनायल, कीटनाशक सहित अन्य सामग्रियों की खरीदी में पारदर्शिता नहीं बरती है. पार्षदों का कहना है कि बिना उनकी जानकारी के इन सामग्रियों का भुगतान कर दिया गया. इसी को लेकर सारा बवाल हुआ. इसमें खरीदी के नाम पर गड़बड़ियां होने पर पार्षद लामबंद हुए.

पढ़ने के लिए क्लिक करें : 

MP के इस जिले में दिखी अनोखी सियासत ! कांग्रेस और BJP के बीच हुआ 'गठबंधन'

आरोपों पर क्या बोले अधिकारी ?

वहीं, CMO ज्योति सुनहरे ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे निंदनीय बताया. उन्होंने कहा कि ये  निंदनीय कृत्य है. नगर की सफाई व्यवस्था को बिगाड़ने को लेकर सभी पार्षदों ने ये ड्रामा रचा है. ये लोग मेरे ऊपर जबरन दवाब बनाकर PM आवास की राशि अपने परिजनों के खातों में डलवाना चाहते है. जिसे लेकर मैंने मना किया था कि गलत काम नहीं होगा. इन्होने जो ताला डाला है उसके खिलाफ भी जल्द एक्शन लिया जाएगा.

पढ़ने के लिए क्लिक करें : 

काम कर गई Congress-BJP की 'दोस्ती' ! अनोखी सियासत से इस अधिकारी पर गिरी गाज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close