Jabalpur Murder Case: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी; जबलपुर पुलिस का बड़ा खुलासा, जानिए मर्डर मिस्ट्री की दास्तां

Jabalpur Murder Case: ये मामला 5 दिसंबर 2024 का है, जब माल्खे चक्रवर्ती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस को लंबे समय तक कोई सुराग नहीं मिल सका. आइए जानते हैं पुलिस ने क्या खुलासा किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jabalpur Murder Case: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी; जबलपुर पुलिस का बड़ा खुलासा

Malkhe Chakraborty Murder Case Jabalpur: जबलपुर के खेतोला थाना क्षेत्र में लगभग सात-आठ महीने पहले हुई भोजन दुकान संचालक माल्खे चक्रवर्ती की अंधी हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि हत्या की साजिश मृतक के पड़ोसी लालू चक्रवर्ती ने ही रची थी. लालू ने कटनी निवासी शैलेंद्र पांडे को 50 हजार रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई थी. फिलहाल शैलेंद्र पांडे किसी अन्य अपराध के मामले में कटनी जेल में बंद है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

ये रहा घटनाक्रम

ये मामला 5 दिसंबर का है, जब माल्खे चक्रवर्ती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस को लंबे समय तक कोई सुराग नहीं मिल सका. जांच के दौरान मृतक के पड़ोसी लालू चक्रवर्ती पर संदेह हुआ. पूछताछ में पहले वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन कड़ाई से पूछताछ पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया. 

Advertisement
खितौला पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी की तलाश में आस-पास के क्षेत्रों की खाक छान रही थी. इस बीच पूछताछ के दौरान एएसपी को पता चला कि जिस जगह मृतक का ढाबा है, उसके पास ही लल्लू चक्रवर्ती ने भी ढाबा खोल रखा है. दोनों का व्यापार को लेकर विवाद होता था.

वहीं खितौला पुलिस ने जब लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती (40) पिता शिवचरण चक्रवर्ती निवासी सकरी मोहल्ला को गिरफ्तार किया और जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने राज खोल दिया.

Advertisement

पुलिस का क्या कहना है?

पुलिस के अनुसार, माल्खे चक्रवर्ती का अपने भाई चंदन चक्रवर्ती से विवाद चल रहा था. पड़ोसी लालू चक्रवर्ती भी विवाद में दखल देता था. इसी रंजिश के चलते लालू ने हत्या की योजना बनाई और कटनी के शैलेंद्र पांडे को सुपारी दी. पुलिस ने हत्या में शामिल अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bhopal Girl Gang Rape Case: पॉक्सो और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत चलेगा मुकदमा, इनके खिलाफ आरोप तय

यह भी पढ़ें : Gwalior Crime: सिपाही निकला चोर; चुराई गई गाड़ी भी मिली, आरक्षक सहित दो चोरों को पुलिस ने दबोचा

यह भी पढ़ें : Spain Visit: मध्य प्रदेश के किसान जाएंगे स्पेन; इंटरनेशनल स्तर पर सीखेगे खेती की उन्नत तकनीक

यह भी पढ़ें : Phoolon Ki Kheti: फूलों की खेती से महक उठा मध्य प्रदेश; देश में तीसरे स्थान पर MP, ऐसे बढ़ा फूलों का उत्पादन