Dhar Congress Protest: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर दिए बयान को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. रविवार को धार जिला कांग्रेस कार्यालय में इसे लेकर प्रेस वार्ता की गई. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव रीना बोरासी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी और महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रीति महेश्वरी ने विजयवर्गीय के बयान की कड़ी निंदा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विजयवर्गीय द्वारा की गई टिप्पणी बेहद शर्मनाक है. यह बयान न केवल भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित करने वाला है बल्कि सार्वजनिक जीवन में मर्यादा का भी अपमान है. उन्होंने इसे भारतीय संस्कृति और सामाजिक मूल्यों पर सीधा हमला करार दिया.
प्रेस वार्ता के बाद कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. जिला कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य नेताओं के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता शहर के बस स्टैंड पहुंचे और नारेबाजी कर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेताओं द्वारा लगातार विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं पर अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है. अगर, इस तरह की टिप्पणियां बंद नहीं हुईं तो प्रदेशभर में और उग्र आंदोलन किए जाएंगे.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राजनीति में मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन व्यक्तिगत और पारिवारिक स्तर पर इस तरह के बयान किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हैं. उन्होंने मंत्री विजयवर्गीय से माफी की मांग की.
ये भी पढ़ें: आत्माराम पादरी हत्याकांड: बर्खास्त SI को हाईकोर्ट से राहत, दो साल से नहीं पकड़ पाई पुलिस, क्या अब आएगा सामने
ये भी पढ़ें: अफसर की पत्नी के गहने उतरवाए, युवकों ने कहा- 51 तक गिनती गिनों, देवी के दर्शन होंगे; आखें खोलीं तो उड़ गए होश