विज्ञापन

अफसर की पत्नी के गहने उतरवाए, युवकों ने कहा- 51 तक गिनती गिनों, देवी के दर्शन होंगे; आखें खोलीं तो उड़ गए होश

Satna Crime News: नायब तहसीलदार की पत्‍नी ने पुलिस को बताया कि कुछ देर की बातचीत के दौरान युवकों ने सम्‍मोहन किया और देवी मां के दर्शन कराने की बात कहकर गहने उनसे गहने उतरवा लिए. इसके बाद आरोपी जैसा कहते रहे वे वैसा करती रहीं.

अफसर की पत्नी के गहने उतरवाए, युवकों ने कहा- 51 तक गिनती गिनों, देवी के दर्शन होंगे; आखें खोलीं तो उड़ गए होश

Satna Crime News: मध्‍य प्रदेश के सतना ज‍िले के सिविल लाइन क्षेत्र में रविवार सुबह तहसीलदार की पत्‍नी से लूट गई हो गई. सूट-बूट पहनकर बाइक से आए दो युवकों ने नवरात्र में मां के दर्शन कराने का झांसा देकर महिला से उनकी कान की बाली, नाक की नथनी और मंगलसूत्र उतरवा लिए. इसके बाद उनसे आंख बंद कर 51 तक गिनती गिनने के लिए कहा और फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, लूट की यह वारदात सतना जिले के नागौद कस्बे के सिविल लाइन क्षेत्र में एसडीएम बंगले के सामने हुई. नायब तहसीलदार राजेन्द्र मांझी की पत्नी विनीता मांझी रोज की तरह सैर पर निकली थीं. इस दौरान एसडीएम आवास में सामने सूट-बूट पहनकर बाइक से आए दो युवकों ने व‍िनीता को रोका और उनके बात करने लगे.

आरोपी जैसा कहते रहे वे वैसा ही करती रहीं

नायब तहसीलदार की पत्‍नी व‍िनीता ने पुलिस को बताया कि कुछ देर की बातचीत के दौरान युवकों ने सम्‍मोहन किया और मां के दर्शन कराने की बात कहकर गहने उनसे गहने उतरवा लिए. इसके बाद आरोपी जैसा कहते रहे वे वैसा ही करती रहीं. आरोपियों ने उन्‍हें एक पत्‍ते में डालकर कुछ सुंघाया और आंख बंद कर 51 तक ग‍िनती ग‍िनने को कहा. इसी बीच दोनों आरोपी फरार हो गए. बाद में घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. व‍िनीता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: महिला पर हमला कर स्‍कूल में घुसा सियार, बच्‍चों समेत 11 ग्रामीणों को किया घायल, लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

ये भी पढ़ें: आत्माराम पादरी हत्याकांड: बर्खास्त SI को हाईकोर्ट से राहत, दो साल से नहीं पकड़ पाई पुलिस, क्‍या अब आएगा सामने

ये भी पढ़ें:  एयरफोर्स से रिटायर्ड बड़ा भाई खून का प्‍यासा, पार्टी में पहुंच सीने पर चलाई गोली, चंद सेकेंड में ऐसे बची जान, जानें मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close