Congress Political Affairs Committee Meeting: वोट चोरी, गद्दी छोड़ो अभियान; कांग्रेस की बैठक में क्या हुआ?

Congress Political Affairs Committee Meeting: मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पब्लिक अफेयर कमेटी की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. आइए जानते हैं क्या कुछ हुआ?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Congress Political Affairs Committee Meeting: भोपाल में कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक

Congress Political Affairs Committee Meeting: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, इंदिरा भवन में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के राजनीतिक मामलों की समिति की महत्वपूर्ण बैठक में हुई. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बैठक में प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, जनता से जुड़े मुद्दों, वोट चोरी के खिलाफ संघर्ष, संगठन की मजबूती और आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी सहित राजनीतिक मामलों की समिति के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे.

कांग्रेस पार्टी जनता के साथ हर संघर्ष में डटी रहेगी : उमंग सिंघार

उमंग सिंघार ने कहा कि यह बैठक संगठनात्मक एकजुटता और जनसेवा के संकल्प को और मजबूत करने का अवसर बनी, जहां जनता की आवाज़ को और मज़बूती से उठाने, वोट चोरी के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने और प्रदेश में जनता के हक़, न्याय एवं विकास के लिए कांग्रेस की प्रतिबद्धता को दोहराया गया. कांग्रेस पार्टी जनता के साथ हर संघर्ष में डटी रहेगी.

Advertisement
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पब्लिक अफेयर कमेटी की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. 
  • कमेटी के जरिए अलग-अलग मुद्दे बनाकर सरकार को घेरा जाएगा.
  • वोट चोरी, गद्दी छोड़ो अभियान चलाया जाएगा.
  • 14 अगस्त को रात 8 बजे कैंडल मार्च निकाला जाएगा.
  • 22 अगस्त से 7 सितंबर तक पूरे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में निकाली जाएगी रैली.
  • बड़े शहर और राजधानी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रैली का नेतृत्व करेंगे.
  • 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान.
  • घर-घर पहुंच कर कांग्रेस लोगों को जोड़ने का प्रयास करेगी.
  • अलग-अलग कमेटी बनाकर दी जाएगी जिम्मेदारी.
  • कमेटी के जरिए अलग-अलग मुद्दे बनाकर सरकार को घेरा जाएगा.
  • बुद्धिजीवी वर्ग, सामुदायिक नेता, स्थानीय प्रभावशाली नेता को हस्ताक्षर अभियान में भागीदारी बनाने के निर्देश दिए गए.
  • हस्ताक्षर अभियान के लिए प्रपत्र जारी किया जाएगा.
  • जिला अध्यक्षों के नाम को लेकर पॉलिटिकल कमेटी में सिंगल लाइन का प्रस्ताव पास.

इसके साथ ही बैठक में बताया गया कि जिला अध्यक्ष को लेकर राहुल गांधी जो फैसला लेंगे वो स्वीकार करेंगे. PAC की बैठक में आया सिंगल लाइन का प्रस्ताव. जल्द जारी होगी जिलाध्यक्षों की सूची.

Advertisement

ये रहे मौजूद

बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष  उमंग सिंघार, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, पूर्व विस अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, ओमकार सिंह मरकाम, सुखदेव पांसे, तरुण भनोट, विधायक फूलसिंह बरैया, प्रदेश सहप्रभारी संजय दत्त, रणविजय लोचव, संगठन महामंत्री संजय कामले, पूर्व विधायकगण नीटू सिकरवार, प्रवीण पाठक, भूपेन्द्र मरावी, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह, NSUI प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल, सेवादल अध्यक्ष योगेश यादव सहित कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : CM Helpline: सी ग्रेड में पहुंचा सतना, कलेक्टर ने लगा दी क्लास; इतने कर्मचारियों का वेतन काटा, नोटिस जारी

यह भी पढ़ें : Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana: बलराम जयंती पर अन्नदाता को सौगात, किसान कल्याण योजना की दूसरी किस्त

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : Kanya Vivah Yojana: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में भ्रष्टाचार; BJP मंडल अध्यक्ष निलंबित, ऐसे हैं आरोप