Indore: स्वच्छता की मिसाल! कांग्रेस MP कार्ति चितंबरम ने कहा- कचरा प्रबंधन सीखने यूरोप नहीं इंदौर जाएं

Indore News: सफाई के मामले में इंदौर की चर्चा देश-विदेश में होती रही है. हाल ही में रंगपंचमी के दौरान कुछ ही घंटों में पूरा सफर साफ कर दिया गया था. यहां रात से ही सफाई की शुरुआत हो जाती है. कांग्रेस सांसद ने भी चेन्नई के अधिकारियों को सलाह दी है कि कचरा प्रबंधन देखने के लिए इंदौर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Indore Cleanest City: इंदौर (Indore) को लगातार 7 बार देश का सबसे स्वच्छ शहर (Cleanest City) का अवॉर्ड मिल चुका है. इस समय स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण का काम चल रहा है. नगर निगम प्रशासन का दावा है कि आठवीं बार भी इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड मिलेगा. वहीं कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने कहा है कि चेन्नई के अधिकारी कचरा प्रबंधन सीखने के लिए यूरोप नहीं मध्य प्रदेश के इंदौर जाएं. कांग्रेस नेता का कहना है कि चेन्नई में कचरा प्रबंधन की खराब स्थिति है, सड़कों पर घूमते आवारा कुत्ते और मवेशी, टूटे फुटपाथ और गड्ढों से भरी सड़कें शहर की पहचान बन गई हैं.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने ऐसा क्यों कहा?

नम्मा चेन्नई एक्स हैंडल द्वारा एक पोस्ट में कहा गया था कि "चेन्नई के अधिकारी मई में कचरा प्रबंधन तकनीकों का अध्ययन करने के लिए यूरोप का दौरा करेंगे. विश्व बैंक स्वच्छ कचरा प्रबंधन का अध्ययन करने के लिए बार्सिलोना जैसे शहरों में चेन्नई के अधिकारियों की यात्रा का समर्थन करेगा. इससे तमिलनाडु को स्थानीय डंप यार्डों पर विरोध के बीच बेहतर समाधान अपनाने में मदद मिल सकती है."

Advertisement
Advertisement

RR vs KKR: राजस्थान और कोलकाता की जंग, नारायण-सैमसन कौन बिखेरेगा रंग? मैच से जुड़ी हर जानकारी जानिए यहां

कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम ने नम्मा चेन्नई की इस पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए चेन्नई कॉर्पोरेशन पर तीखा हमला बोला. कार्ति चिदंबरम ने कहा कि चेन्नई कॉर्पोरेशन ने पहले भी कई अध्ययन दौरे किए, लेकिन उनसे कोई ठोस बदलाव नहीं दिखा. 

कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट कर पूछा, "क्या चेन्नई कॉर्पोरेशन पिछले अध्ययन दौरे से एक भी ऐसी चीज बता सकता है जो उन्होंने सीखी और लागू की हो? खराब कचरा प्रबंधन, आवारा कुत्ते और मवेशी, टूटे फुटपाथ और गड्ढों वाली सड़कें चेन्नई की पहचान हैं. शुरुआत के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर जाएं."

यह भी पढ़ें : स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 : इंदौर सातवीं बार बना देश का सबसे स्वच्छ शहर, सीएम मोहन यादव ने ऐसे दी बधाई

यह भी पढ़ें : CBI Raid: महादेव सट्‌टेबाजी घोटाला मामले में छत्तीसगढ़, भोपाल समेत देश में 60 जगहों पर तलाशी, ये है मामला

यह भी पढ़ें : Kisan ID: फार्मर आईडी जनरेट करने करने में MP देश भर में आगे, जानिए किसानों को क्या होगा लाभ?