विज्ञापन

MP News: अश्लील गाने पर आर्केस्ट्रा गर्ल्स के साथ थिरकने लगे कांग्रेस के ये नेता जी, वीडियो देख शर्मसार जाएंगे आप

Congress Leader Dance: सिंगरौली जिले के खुटार गांव में 29 नवम्बर 2024 को आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता व ग्राम पंचायत खुटार के पूर्व सरपंच बालमुकुंद सिंह परिहार को आमंत्रित किया गया था. इस दौरान, नेताजी खुद को रोक नहीं पाए और मंच पर चढ़ गए. इसके बाद आर्केस्ट्रा गर्ल्स के साथ मंच पर बैठकर अश्लील हरकतें करते हुए धर तनी कमर राजा जी, धनी के ध्यान राखल, तोहरा धरम बा' जैसे गानों पर जमकर थिरके.

MP News: अश्लील गाने पर आर्केस्ट्रा गर्ल्स के साथ थिरकने लगे कांग्रेस के ये नेता जी, वीडियो देख शर्मसार जाएंगे आप

Congress Leader Durty Dance: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले में एक नेताजी का आर्केस्ट्रा गर्ल्स को गोद में बैठाकर डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद अब सियासत भी गरमा गई है. कांग्रेस (Congress) के करीब 55 वर्षीय नेताजी बालमुकुंद सिंह परिहार (Balmukund Singh Parihar) का एक वीडियो सामने आया है, जो 29 नवम्बर 2024 का बताया जा रहा है.  दरअसल, इस दिन खुटार गांव में आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में नेताजी आर्केस्ट्रा की एक लड़की के साथ कमरतोड़ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. गाना चल रहा है 'धर तनी कमर राजा जी' और नेताजी नीचे बैठकर कमर में कमर डाल कर युवती को पैसे भी दिखा रहे हैं. उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है और पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये पूरा मामला सिंगरौली जिले के खुटार गांव का है. यहां 29 नवम्बर 2024 को आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता व ग्राम पंचायत खुटार के पूर्व सरपंच बालमुकुंद सिंह परिहार को आमंत्रित किया गया था. आयोजकों को पता था कि भले ही नेता जी की उम्र 55 साल है, लेकिन उन्हें नाचने गाने का काफी शौक है. लिहाजा, आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के मंच पर  आर्केस्ट्रा गर्ल्स की एंट्री हुई और डांस शुरू हुआ, तो नेता जी भी इसका आनंद लेने लगे. नेताजी खुद को रोक नहीं पाए और मंच पर चढ़ गए. इसके बाद आर्केस्ट्रा गर्ल्स के साथ मंच पर बैठकर अश्लील हरकतें करते हुए धर तनी कमर राजा जी, धनी के ध्यान राखल, तोहरा धरम बा' जैसे गानों पर जमकर थिरके. अब उनकी ये अश्लील हरकत कांग्रेस के गले की फांस बन गई है.

नेताजी के अश्लील हरकतें और डांस पर गरमाई सियासत

अब सत्ता धारी भाजपा के नेता इसे लेकर सवाल खड़े कर रहें है. बीजेपी के सिंगरौली जिला अध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस नेता महिलाओं का कितना सम्मान करते हैं, यह उसका जीता-जागता नमूना है. यह है कांग्रेस का असली चरित्र और नारी सम्मान की हकीकत. जहां एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा की बात की जाती है. वहीं दूसरी तरफ बालाओं के साथ मौज मस्तियां की जा रही हैं. अश्लील गाने भी गवाएं जा रहे हैं और उस पर ठुमके लगाए जा रहे हैं. इन सब कामों में जितना कांग्रेस के नेता ध्यान दे रहें है, उतना अगर देश के विकास में ध्यान दिया होता, तो आज वो सत्ता में होते.

यह भी पढ़ें- खुद ही शौचालय निर्माण में जुट गए कलेक्टर और अधिकारी, कोरिया प्रशासन ने पेश की मिसाल

वहीं, इस पूरे मामले पर अश्लील हरकतें और आर्केस्ट्रा गर्ल्स के साथ डांस करने वाले नेता जी के भी बयान सामने आया हैं. उन्होंने अपनी सफाई में कहा है कि 29 नवम्बर 2024 को खुटार गांव में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मुझे बुलाया गया था. आयोजनकर्ता ने मुझे सम्मान से स्टेज पर बुलाया, मैंने कोई गलत नहीं किया. मेरी मान सम्मान और प्रतिष्ठा को देखकर लोग हताश है, जिस वजह से मुझे बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: इस दिन से शुरू होगा महाकुंभ 2025, ये हैं स्नान की शुभ तिथियां, जानें यहां कौन -कौन से आयोजन होंगे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close