विज्ञापन

शादी समारोह से घर लौट रहे कांग्रेस नेता पर घात लगाकर हमला, मरणासन्न हालत में छोड़ा, घटना CCTV में कैद

Congress Leader Attack in Gwalior: ग्वालियर में कांग्रेस नेता सतेंद्र सिंह कुशवाह पर घात लगाकर हमला किया गया. बदमाशों ने देर रात लाठी, डंडों और बंदूक के बट से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. वारदात CCTV में कैद हो गई और पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

शादी समारोह से घर लौट रहे कांग्रेस नेता पर घात लगाकर हमला, मरणासन्न हालत में छोड़ा, घटना CCTV में कैद

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाशों ने देर रात कांग्रेस नेता सतेंद्र सिंह कुशवाह पर जानलेवा हमला कर दिया. यह हमला उस समय हुआ जब कांग्रेस नेता कुशवाह शादी समारोह से लौटकर अपने घर पहुंचे थे. मारपीट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

बताया जा रहा है कि कुशवाह बीती रात करीब 2 बजे ग्वालियर के मेला ग्राउंड के पीछे स्थित अपने घर जा रहे थे. जब वह न्यू विवेक नगर इलाके में पहुंचे तो वहां पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें रोका और अचानक उन पर टूट पड़े. बदमाशों ने लात-घूंसों, लाठी-डंडों और बंदूक के बट से हमला किया. इसके बाद वह उन्हें मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए.

बाद में उन्हें गंभीर हालत में ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती कराया गया. हमले के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. हमला करने वाले आरोपी सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हैं और फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

एडिशनल एसपी ग्वालियर आईपीएस अनु बेनीवाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh में टूरिज़्म बूम! रिकॉर्ड 526% की वृद्धि, कौन सी जगहें देखने पहुंचे करोड़ों पर्यटक?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close