
Gwalior Crime News: ग्वालियर में मंगलवार शाम एक बदमाश ने सूजा घोंपकर हलवाई की हत्या कर दी. हलवाई बाइक से जा रहा था, तभी बदमाश ने उसे अपशब्द कहे. ऐसा करने से मना किया तो पास से ही बर्फ के फड़ से सूजा उठाकर बाइक सवार हलवाई के सीने में चार-पांच वार किए. यह घटना शब्द प्रताप आश्रम स्थित रविदास नगर की है.
बताया गया कि घायल हलवाई को लेकर कुछ लोग पहले थाना लेकर पहुंचे. वहां से पुलिस ने जेएएच पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. बताया गया कि दोनों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर पुराना विवाद था. दोनों के बीच तीन दिन पहले भी झगड़ा हुआ था.
बाइक से निकला था हलवाई
पुलिस के अनुसार, बहोडापुर थाना क्षेत्र स्थित रविदास नगर निवासी जुगराज सिंह भदौरिया (45) पेशे से हलवाई थे. वह अपनी कैटरिंग सर्विस चलाते थे. वह मंगलवार शाम को अपने घर से बाइक लेकर निकले थे. घर से सिर्फ 100 मीटर दूर ही पहुंचे थे, तभी कृष्णा चौहान ने उन्हें देखकर अपशब्द कहना शुरू कर दिया.
घर से 100 मीटर दूर मार डाला
जब जुगराज ने इस बात का विरोध किया तो कृष्णा ने पास ही बर्फ तोड़ने के लिए रखा लोहे का सूजा उठाया और जुगराज के सीने में घोंप दिया. आरोपी ने हलवाई के सीने पर 4-5 बार वार किया.
हलवाई को लेकर थाने पहुंचे परिजन
स्थानीय लोगों को इकट्ठा होता देख आरोपी कृष्णा चौहान घटनास्थल से भाग गया. सूचना मिलते ही जुगराज के भाई और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और उसे लेकर सीधे बहोड़ापुर थाना पहुंचे. यहां घायल की हालत को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जेएएच के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जुगराज को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- पूर्व राज्यसभा सांसद के नाती की बेरहमी से हत्या, सड़क पर मिला खून से लथपथ शव
सीएसपी आयुष गुप्ता ने कहा कि विवाद को लेकर हत्या की गई है. उसके सीने और पीठ में सूजा घोंपा गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. हलवाई जुगराज की हत्या के बाद पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है. अभी आरोपी फरार है. वहीं, मृतक और आरोपी के घर पास-पास होने के चलते तनाव का माहौल है.
ये भी पढ़ें- Digital Arrest का डर दिखा Cyber ठगों ने हड़प ली रिटायर्ड प्रोफेसर की जमा-पूंजी, खातों में ट्रांसफर कराए 33 लाख