विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2024

MP:'रात में आकस्मिक निरीक्षण पर निकलें चिकित्सालय प्रंबधक', कलेक्टर ने अस्पताल को दिए कड़े निर्देश

Strict instructions to hospital managers regarding women safety in MP: मध्य प्रदेश के धार में कलेक्टर ने असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल के संवेदनशील क्षेत्र, पार्किंग, बेसमेंट, छत, सीढ़ियां और जहां लोगों की आवाजाही कम हो ऐसी जगहों पर सीसीटीवी कैमरा, रोशनी और सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था की जाए.

MP:'रात में आकस्मिक निरीक्षण पर निकलें चिकित्सालय प्रंबधक', कलेक्टर ने अस्पताल को दिए कड़े निर्देश

Strict instructions to Hospital Regarding Women safety in MP: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या के बाद मध्य प्रदेश में महिला डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कड़े एहतियात बरते जा रहे हैं. इस बीच धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने शासकीय चिकित्सक, निजी अस्पताल के संचालकों और इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कड़े निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर ने अस्पतालों को दिए ये निर्देश 

कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी अस्पताल सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होने चाहिए. इनमें खासतौर पर उन जगहों को शामिल किया जाए, जहां लोगों का आना-जाना कम है. सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल प्रबंधन रात में आकस्मिक निरीक्षण पर निकलें.

कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल के संवेदनशील क्षेत्र, पार्किंग, बेसमेंट, छत, सीढ़ियां और जहां लोगों की आवाजाही कम हो ऐसी जगहों पर सीसीटीवी कैमरा, रोशनी और सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था की जाए. समस्त चिकित्सालयों में प्रवेश व निर्गम द्वारों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जाए. चिकित्सालयों में असामाजिक तत्वों को रोकने के इंतजाम किए जाएं.

महिला डॉक्टर के साथ महिला सुरक्षाकर्मी की तैनाती के दिए नर्देश

आवश्यकता होने पर महिला डॉक्टर के साथ रात में महिला सुरक्षाकर्मी जाएंगी. असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के लिए सुरक्षाकर्मी लगातार राउंड लें. मरीज व परिजनों की सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्था की जाए. स्थानीय पुलिस और प्रशासन की निगरानी और पेट्रोलिंग के संबंध में अधिकारी से चिकित्सालय प्रबंधन बात करें. अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी और पर्याप्त बल हो.

ये भी पढ़े: आयुष्मान कार्ड बनाने अब घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य टीम, छूटे हुए परिवार का होगा सर्वे, कलेक्टर ने लोगों से की खास अपील 

अस्पताल में अनावश्यक व्यक्तियों के प्रवेश पर लगाए जाए रोक

सिर्फ गंभीर रोगियों के अतिरिक्त अस्पतालों में एक रोगी के साथ एक स्वजन को ही अनुमति दी जाए. शाम छह बजे के बाद अस्पतालों के प्रवेश द्वारा और वार्डों पर अनावश्यक व्यक्तियों का प्रवेश रोका जाए. कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों में रखे गए सिक्यूरिटी गार्डों की प्रॉपर ट्रेनिंग दी जाए. जिला अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में महिला पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए. फीमेल डॉक्टर्स की वर्कशॉप आयोजित करें. अस्पतालों में हॉट लाइन का उपयोग करें. समय समय पर डायल-100 परिसर का विजिट करे.

बता दें कि इस बैठक में धार जिला पुलिसअधीक्षक मनोज कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ अधिकारी डॉ.नरसिंह गहलोत भी मौजूद थे. 

ये भी पढ़े: Swine Flu in Balod: बालोद में स्वाइन फ्लू की दस्तक से मचा हड़कंप, पीड़ित को कराया गया एम्स में भर्ती, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

ये भी पढ़े: Hartalika Teej 2024: कब है हरतालिका तीज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि से लेकर सामग्री की लिस्ट तक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close