शराबबंदी के बाद CM मोहन पहली बार जाएंगे धार्मिक स्थल, पीताम्बरा माई के दर्शन व PM मोदी की यात्रा का जायजा

PM Modi Ashoknagar Visit: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार सुबह दतिया पहुंचकर मां पीताम्बरा पीठ के दर्शन करेंगे और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव इसके बाद दतिया स्थित स्टेडियम में धन्यवाद सभा में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित भ्रमण की तैयारियों का सीएम मोहन यादव जायजा भी लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP News: सीएम मोहन यादव की दतिया यात्रा

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) शुक्रवार 4 अप्रैल को नवरात्रि (Navratri 2025) के छठवें दिन दतिया स्थित पीताम्बरा माई के दर्शन करेंगे. धार्मिक नगरों एवं ग्राम पंचायतों में शराबबंदी लागू होने के बाद किसी धार्मिक स्थल का ये मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का पहला दौरा होगा. लोकमाता अहिल्याबाई की नगरी महेश्वर में 24 जनवरी को हुई कैबिनेट में 19 धार्मिक नगरों और ग्राम पंचायतों में शराबबंदी के फैसले को मंजूरी दी गई थी. सभी 19 धार्मिक स्थलों पर एक अप्रैल से शराबबंदी लागू हो गई है.

कहां-कहां लागू है शराबबंदी?

उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मण्डलेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, पन्ना, मण्डला, मुलताई, मंदसौर और अमरकंटक की सम्पूर्ण नगरीय सीमा में एवं सलकनपुर, कुण्डलपुर, बांदकपुर, बरमानकलां, बरमानखुर्द और लिंगा की ग्राम पंचायत सीमा में समस्त बार एवं मदिरा दुकानों को बंद किया जा चुका है. नशामुक्ति की दिशा में लिये गए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के इस फैसले के लिए प्रदेशवासियों ने उनका आभार भी जताया था.

Advertisement

LSG vs MI: लखनऊ vs मुंबई मुकाबले में ये धुरंधर जमाएंगे रंग, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े

Advertisement

ऐसा है सीएम का दौरा

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार सुबह दतिया पहुंचकर मां पीताम्बरा पीठ के दर्शन करेंगे और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव इसके बाद दतिया स्थित स्टेडियम में धन्यवाद सभा में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 9.30 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे. सुबह 10.45 बजे मुख्यमंत्री दतिया पहुंचकर पीताम्बरा माई के दर्शन करेंगे. इसके बाद वे स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे.

Advertisement

Chaitra Navratri 2025 Day 7: सप्तमी पर करें मां कालरात्रि की पूजा, मंत्र से भोग तक सब जानिए यहां

प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां का जायजा लेंगे सीएम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 04 अप्रैल को अशोकनगर जिले की तहसील ईसागढ़ की ग्राम पंचायत आनंदपुर स्थित श्री आनंदपुर ट्रस्ट भी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 12.40 बजे हेलीकॉप्टर से दतिया से प्रस्थान कर दोपहर 01.10 बजे आनंदपुर ट्रस्ट हेलीपेड पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव श्री आनंदपुर ट्रस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित भ्रमण की तैयारियों का अवलोकन करेगें. इसके बाद दोपहर 02 बजे आनंदपुर ट्रस्ट हेलीपेड से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगें.

यह भी पढ़ें : Ram Navami 2025: दिल्ली के फूलों से रामराजा सरकार की सजावट, 21 क्विंटल लड्‌डू, ओरछा में रामनवमी की धूम

यह भी पढ़ें : MP के ओरछा को मिलेगी वैश्विक पर्यटन की नई पहचान, स्वदेश दर्शन योजना में इतने करोड़ का मिला फंड