
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार, 29 जून को विधानसभा उपचुनाव के प्रचार प्रसार के छिंदवाड़ा के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सिंगोड़ी और हर्रई में जनसभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह के लिए वोट मांगेंगे.
प्रचार-प्रसार के लिए छिंदवाड़ा के दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर 1.15 बजे सिंगोड़ी पहुंचेंगे, जहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा को संबोधित करने के बाद 2.15 बजे सीएम समाज के प्रबुद्धजनों से भेंट-मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 3.20 बजे हर्रई पहुंचेंगे, जहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा करने के बाद सीएम मोहन यादव 4.30 बजे से प्रबुद्धजनों से भेंट करेंगे. भेंट-मुलाकात के बाद सीएम मोहन यादव शाम 6.25 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे.
किसान सम्मेलन समारोह में शामिल होंगे मोहन यादव
हालांकि सबसे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर पहुंचेंगे, इसके बाद बालाघाट जाएंगे. दरअसल, सीएम सुबह 11.20 बजे आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12.05 बजे बालाघाट में किसान सम्मेलन और आभार समारोह में हिस्सा लेंगे.
हाई स्कूल ग्राउंड में सभा को करेंगे संबोधित
भाजपा सिंगोड़ी मंडल अंतर्गत ग्राम सिंगोड़ी के हाई स्कूल ग्राउंड एवं हर्रई मंडल के हर्रई नगर स्थित राज महल प्रांगण में आज डॉ. मोहन यादव की जनसभा होगी.